बेहतर पुलिसिंग के लिए पाली एसपी जाट को मिला डीजीपी डिस्क सम्मान

रिपोर्टर शाहरुख मेवी
पाली | राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में पुलिस अलंकरण समारोह में पाली एसपी चूनाराम जाट को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया। जयपुर में डीजीपी डिस्क सम्मान मिलने के बाद मंगलवार को पाली पहुंचे एसपी से मिलकर पुलिस अफसरों ने शुभकामनाएं दीं।
आईपीएस एवं पाली एसपी जाट को पाली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले पकड़ने, बेहतर पुलिसिंग और लॉ एंड आर्डर के लिए पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने डीजीपी डिस्क सम्मान दिया है। समारोह में डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने 64 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक एवं डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया।