श्रमजीवी पत्रकार संघ करैरा इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार ने पत्रकार साथियों का किया आभार व्यक्त

रिपोर्टर महेंद्र मिश्रा
करैरा : मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नव निर्वाचित करैरा ब्लॉक अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह परमार द्वारा आज एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। यह सभा विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) करैरा में संपन्न हुई, जिसमें करैरा नगर के सभी सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत में सभी पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया इसके बाद, सभी ने स्वल्पाहार लिया और नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार ने पुष्पहार पहनाकर उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया साथ ही, उन्होंने पत्रकारों से उनके मार्गदर्शन की कामना की
सभा के दौरान, उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने देवेंद्र सिंह परमार को उनके नए पद की बधाई दी और उन्हें अपने बहुमूल्य मार्गदर्शन से नवाजा साथ ही, सभी पत्रकार साथियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष की सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त की इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन के निरंतर विकास और पत्रकारों की बेहतरी के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा देवेंद्र सिंह परमार ने सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करने का आश्वासन दिया..!!!!