बटियागढ़ ब्लॉक मैं माता सावित्रीबाई फुले शासकीय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता का आयोजन किया गया

रिपोर्टर मुकुल असाटी
बटियागढ़ के माता सावित्रीबाई फुले शासकीय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता का आयोजन किया गया वित्तीय सक्षरता समद्र नारी की थीम पर मनाया जा रहा है वित्तीय सक्षरता सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार 24 फरवरी से 28 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता समद्र नारी की थीम पर मनाया जा रहा है इसी क्रम में मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र बक्सवाहा के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से 27 फरवरी को ब्लॉक बटियागढ़ के माता सावित्रीबाई फुले शासकीय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे जिसमें मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र जिसका संचालन स्वधार फिन एक्सेस संस्था के द्वारा किया गया स्वाधार टीम के सी एफ एल इंचार्ज बसंत दुबे ने आज कल साइबर फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं *अगर कोई अनजाने नंबर से ओटीपी मांगे तो शेयर ना करें* और ऐसी नंबर की शिकायत 1930 पर करें एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के बारे के बारे में बताया एवं कॉलेज के प्राचार्य श्री भूपेंद्र सिंह एवं श्रीमती सपना नेमा श्री राजाराम रावत एवं अनिल दुबे सहित समस्त स्टॉप मौजूद रहे