महाशिवरात्रि के पावन पवं कवाई सालपुरा में निकाली गई शिव पार्वती बारात हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

रिपोटर राजेश कुमार मंगल
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कवाई सालपुरा में शिव पार्वती की विशाल बारात सजाई गई बारात मेंमहिला पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए दिखे बारात का जगह-जगह पुष्प वर्ष कर स्वागत किया बारात काग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया शिव कॉलोनी वाशियो द्वारा भव्य शिव बारात सजाई गई शिव पार्वती का विवाह का दृश्य मन मोहकलग रहा था बारात के आयोजन के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजनकिया गया