भीमपुर ब्लॉक के (जामु) गुल्लरढाना में ठेकेदार की लापरवाही।

न्यूज़ रिपोर्टर आकाश बारस्कर।
भीमपुर :- भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत (जामु) के गुल्लरढाना में ठेकेदार द्वारा की जा रही है बड़ी लापरवाही पिछले कई वर्षों से अधूरा है पोरोकोलेंश पानी का टैंक जिसमें हो रही ग्रामीणों को बड़ी समस्या जिसके कारण ग्रामीणों करना पड़ रहा है बड़ी समस्या का सामना , कहीं पानी की टंकी तैयार ,कही आधा अधूरा निर्माण, कैसे बुझेगी भी प्यार। बढ़ते तापमान से भू जलस्तर नीचे जाने से अधिकतर नल से पानी निकल की मात्रा कम हो गई है सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए सरकारी नल यहां तो खराब हो चुके हैं बिना मस्कत के उसकी हालत खस्ता हो चुकी है कहीं नल का हेड गायब हो चुका है किसी का हैंडल नहीं है किसी में नट बोल्ट गायब है इतना ही नहीं कई नल हेड पंप का अस्तित्व ही मिट गया सार्वजनिक स्थान पर जहां कई परिवारों के लोग एक नल हैंड पंप पर पर आश्रित है वहां स्थित और भी खराब है जिससे इस से इस भीषण गर्मी में लोगों को पाने के लिए भटकना पड़ रहा है खास कर रहागिरो को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हेड पंप की स्थिति खराब है सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मैं वॉटर टैंक लगाए गए थे कि घर-घर तक पानी पहुंचाया जा सके जो अब तक सिर्फ दिखावा ही है ग्राम गुल्लरढाना में बनाई जा रही है टंकी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई जा रही है पानी की टंकी का निर्माण भी पूरा नहीं हो सका इसी तरह लोगों को इसका लाभ मिलना तो दूर की बात है प्रखंड मुख्यालय के जामु पंचायत में लाखों की लागत से बानी पानी की टंकी लोगों के लिए सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है पानी टंकी के नीचे बनी मोटर पंप हाउस में ताला लटका हुआ है इसके अलावा जगह जगह नल लगाए गए हैं लेकिन करीब एक दर्जन नाल टूट गए हैं उसका पानी
द्वस्त हो चुका है इस पानी की टंकी से अब तक लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल पाया है इस पानी की टंकी का निर्माण से कोई फायदा नहीं हो रहा है बल्कि यहां टंकी एक शोभा वस्तु बनी हुई है जिसके कारण इस भीषण गर्मी में इलाके में पेयजल की किल्लत बनी हुई है