ककोर तिंरगा मैदान में ठगी पीड़ित जमा कर्ता

रिपोर्ट सुवीर कुमार त्रिपाठी
लोगों के द्वारा आयोजित सत्यागृह आंदोलन में मीडिया अधिकार मंच भारतने दिया समर्थन
औरैया, ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में गुरुवार को ठगी पीड़ित जमा करता परिवार संगठन के द्वारा विशाल सत्यागृह आंदोलन में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद पहुंचे, यह सत्यागृह आंदोलन भारत के कई राज्यों में कई वर्षों चल लगातार चल रहा है, क्योंकि भारत के कई राज्यों में संचालित हो रही चिटफंड कम्पनियों के द्वारा करोड़ों परिवारों के द्वारा जमा किया गया खून पसीना से कमाई गई पूँजी जिसके बाद केन्द्र सरकार ने जमा करता परिवारों को वापस न मिलने पर कई परिवारों के मुखिया द्वारा आत्महत्या कर ली है, जिनको न्याय दिलाने के लिये ठगी पीड़ित जमा करता संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद निरंतर संघर्ष करते आ रहे है, जिसके चलते ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में सत्यागृह आंदोलन आयोजित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर, सहित उनके कार्यकारिणी टीम के उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री अनिल राजपूत एवं जिला प्रभारी सत्य प्रकाश बाजपेई जी, जिलाध्यक्ष औरैया बिबेक मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ठगी पीड़ित जमा करता परिवारों को उनका जमा पूँजी का शीघ्र भुगतान कराने के समर्थन में ठगी पीड़ित जमा करता संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद को लिखित समर्थन पत्र देते हुये कहा
कि मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने यह कदम इस लिये उठाया हैकि उनके द्वारा लोक तंत्र तीन स्तम्भ कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं सरकार/सांसद, विधायक को मिलने वाली आधुनिक वेतन, सुविधाये आदि लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया कर्मियों को समानता के आधार पर दिलाये जाने हेतु किये जा रहे संघर्षो में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार संगठन भी सहयोगी संगठनों में साबित हो, वहीं मीडिया अधिकार मंच भारत देश वह संगठन है जोकि देश एवं जनहितों के लिये कार्यरत प्रत्येक संगठनों का सहयोगी संगठन है, हम सब लोग समाजिक एकजुटता के आधार पर देश की अखंडा और सर्वोच्च बिकास की ओर कार्य करेंगे ।