मैच के आठवें दिन टीम चेन्नई और केरला बने सेमीफाइनल विजेता

संवाददाता -विजय कुमार जैन मित्तल
सेंट्रल एक्साइज चेन्नई और टीम केरला के बीच होगा फायनल मैच
दल्लीराजहरा।
ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के आठवें दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए जहां पहले सेमीफाइनल मैच मे सेंट्रल एक्साइज चेन्नई की टीम ने यूनियन बैंक मुंबई को दो (02 ),के मुकाबले तीन (03,) गोल से पराजित कर टूर्नामेंट के फायनल में अपना जगह बना लिया वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में केरला यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब की टीम को 00 के मुकाबले दो (02 )गोल से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल मैच 28 फरवरी दिन शुक्रवार को संध्या 7:00 बजे राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा जो की सेंट्रल एक्साइज चेन्नई एवं यूनाइटेड केरला फुटबॉल क्लब के बीच संपन्न होगा। आज खेले गए दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहे विजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को डेढ़ लाख एवं उपविजेता टीम को एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच मे यूनियन बैंक मुंबई की टीम ने के खिलाड़ी जर्सी नंबर 29 रानी डी सिल्वा ने खेल के 34वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और इस तरह सुनने के मुकाबले एक गोल से आगे रही लेकिन मध्यांतर के पश्चात खेल प्रारंभ होते हुए चेन्नई की टीम ने जवाबी हमला करते हुए खेल के छठवें मे मिनट में जर्सी नंबर 8 पेन्डी ने पेनल्टी शूट से शानदार गोल कर टीम को एक-एक के बराबर पर ले आया वहीं दोबारा द खेल के 17 मिनट में जर्सी 14 सुर्या ने शानदार दुसरा गोल कर चैन्नई को एक के मुकाबले दो गोल से बढ़त दिलाई इसके उपरांत मुम्बई की टीम ने काउंटर अटैक कर खेल के 31 वे मिनट में जर्सी नं नंबर 07 टायसन पटेल ने मुंबई के लिए दूसरा गोल कर अपनी टीम को दो – दो की बराबरी दिला दी लेकिन चैन्नई के खिलाडियो ने आपसी तालमेल एंव समझ-बूझ से रणनीति के तहत फुटबॉल खेलते हूए फिर से मुम्बई पर जोरदार हमला कर गोल करने में सफल रहे जहां खेल के 38 वे पर मिनट में चेन्नई की खिलाड़ी जर्सी नंबर 02 विक्की ने खेल के 38 में मिनट में अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच को 02-03 के बढ़त बना लिया अंततः निर्धारित समयावधि तक खेलते हुए चैन्नई ने पहला सेमीफाइनल मैच दो के मुकाबले तीन गोल से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गया। वहीं दूसरे सेमी फाइनल मैच राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब विरुद्ध केरल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जहां मध्यांतर तक दोनों ही टीमों के बीच का मुकाबला जोरदार टक्कर एंव संघर्षपूर्ण देखा गया दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के ऊपर एक के बाद एक हमले किए लेकिन मध्यांतर तक दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे और मध्यांतर तक राजहरा माइंस एवं केरल की टीम शुन्य-शुन्य के बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ के खेल में केरल की टीम ने एक शानदार रणनीति के साथ काफी तेज फुटबॉल खेलते हुए राजहरा माइंस के खिलाड़ियों को छकाते हुए मध्यांतर के पश्चात खेल के सातवें मिनट में जर्सी नंबर 10 जोसैफ शानदार मैदानी गोलकर केरल को शुन्य के मुकाबले एक गोल से बढ़त दिला दिया इसके बाद राजहरा माइंस की टीम दबाव में आ गई और कुछ समय पश्चात केरल की खिलाड़ियों ने पुनः एक काउंटर अटैक करते हुए दूसरे हाफ के 20वे मिनट में जर्सी नंबर 33 अर्जुन ने शानदार मैदानी गोल कर बढ़त दो गोल से बना दिया और निर्धारित समय तक इस तरह केरल की टीम यह मैच शुन्य के मुकाबले 02 गोल से जीत कर फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ कर लिया। समस्त जानकारी आयोजन समिति के गौतम बेरा द्वारा दिया गया है।