गरियाबंद पुलिस कि सक्रियता से सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर दिलीप नेताम
सी सी टीवी कैमरा बना आरोपी को पहचान करने का आधार ।
संपूर्ण कार्यवाही थाना सीटी कोतवाली गरियाबंद।
विवरण -वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोदोबतर में एक सुने मकान में चोरी होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद को मामले की जांच के निर्देश दिए।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/02/2025 को प्रार्थी वेदव्यास साहू पिता मनीराम उम्र 35 साल ग्राम कोदोबतर गरियाबंद थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/02/ 2025 ,को इनके घर पर कोई नहीं था पत्नी व बच्चे खेत तथा स्वयं गरियाबंद आया हुआ था जो दोपहर करीब 12:00 बजे घर आया तो घर के दरवाजा व कुंडी टूटा हुआ था अंदर जाकर देखने पर कमरे में के समान बिखरा था। अलमारी में रखा नगदी ₹50000 एक सोने की हार एक जोड़ी सोने की झुमका तथा चांदी का एक जोड़ी पायल कीमती 275,040 को कोई अज्ञात चोर सूने मकान में घुसकर सामान को चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरोध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान घटनास्थल रवाना हुआ मौके में सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुरानी हरा नीला रंग के मॉडिफाई मोटरसायकल में दिखा उक्त मोटरसायकल को ग्राम बहराबु ड़ा
निवासी कुलेश्वर साहू के पास होने की जानकारी पर कुलेश्वर साहू को पता तलाश कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कराया जो मोटरसाइकिल को अपना तथा अपना पता ग्राम को कड़ी थाना कुरूद जिला धमतरी होना बताया। आरोपी के गांव पर हमाराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम कोकडी रवाना हुआ जो घर में पूछताछ पर अपराध कबूल किया एवं अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05-1185 से कोदो बतर जाकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया । आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए एक सोने की हार एक जोड़ी सोने की कान का झुमका तथा चांदी का एक जोड़ी पायल के साथ घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को को गवाहों के समक्ष आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं टीम की विशेष भूमिका रही।
नाम – आरोपी- कलेश साहू पिता स्वर्गीय द्वारिका साहू उम्र 38 साल ग्राम कोकड़ी थाना कुरूद जिला धमतरी छत्तीसगढ़।
जप्त सामग्री –
नगदी ₹50000, 01सोने की हार, 01जोड़ी सोने की झुमका तथा चांदी कस एक जोड़ी पायल कीमती 275,040 रुपए।