मीरा देवी कंप्यूटर कॉलेज के छात्रों द्वारा पारंपरिक वेश भूषा में कोटेश्वर धाम लांजी के ग्राउंड में लोकगीत प्रस्तुत किया

रिपोर्ट ।रेखलाल उईके
किरनापुर । मीरा देवी कंप्यूटर कॉलेज के छात्रों ने कोटेश्वर धाम लांजी के स्टेडियम में
दिनांक 28/02/25 शुक्रवार –
को कोटेश्वर धाम लांजी के स्टेडियम ग्राउंड में मीरा देवी कम्प्यूटर कॉलेज मोहगांव किरणापुर के छात्रों द्वारा आंचलिक लोकगीत पर परंपरागत वेशभूषा में भव्य प्रस्तुति दी गई, उक्त कार्यक्रम में श्री राजकुमार कर्राहे विधायक लांजी, श्री रविन्द्र बिसेन संचालक मीरा देवी कम्प्यूटर कॉलेज, राणा कल्याण सिंह जनपद अध्यक्ष,श्री रामकुमार राणा अध्यक्ष जन भा समिति स्व दिलीप भटेरे महाविद्यालय, श्री भीकू मात्रे मंडल अध्यक्ष, श्री केशव भाऊ बिसेन एवं नारी शक्ति संगठन लांजी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।