डीएसपी बन साइबर ठग ने धमकाया, ठगी से परेशान राजा ने बाथरूम में खुद का गला काटा गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया, 20 हजार रिश्वत मांग रहा था डीएसपी

रिपोर्ट कुलदीप साहु
बैतूल/सारनी । शनिवार को नगर के सुनील गावस्कर वार्ड क्रमांक 5 में साइबर ठगी करने वालों ने फोन कर एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया। जिसके चलते युवक राजा सूरे ने अपना गला काटकर जान देने की कोशिश की है। जिसका प्राथमिक उपचार एमपीईबी के अस्पताल में किया गया। यहां से उसे सीधे बैतूल रेफर कर दिया गया। मांग मोहल्ले में रहने वाले राजा सूरे के परिजनों ने बताया कि राजा को कॉल आया था फोन कॉल पर डीएसपी लिखा हुआ आ रहा था। उन्होंने कहा कि तुमने ऑनलाइन क्रोम पर कुछ गलत चीज देखी है। जिससे तुम्हारे ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। इससे बचना है तो 20 हजार की व्यवस्था करके रखो नहीं तो पुलिस तुमको उठाने पहुंच रही है। राजा घबरा गया और अपने दोस्तों से पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा लेकिन इतनी बड़ी रकम इतनी जल्दी जुटा पाना उसके लिए मुश्किल था। परेशान होकर वो बाथरूम में गया और ब्लेड से गला काट लिया गिरने की आवाज सुनकर घर के लोगों ने उठाकर सीधे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के एरिया अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार करने के बाद राजा को बैतूल रेफर किया गया। युवक की गंभीर स्थिति होने पर उसे बैतूल से रात 8 बजे भोपाल रेफर किया गया।
इनका कहना है
राजेश सूरे का गला कटा होने की स्थिति में आया था खून काफी बह रहा था। इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक उपचार कर बैतूल रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई है।
विजय कुमार रघुवंशी
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पावर प्लांट सारनी
युवक के गला काटने की जानकारी मिली है। पूरे मामले की छानबीन कर घटना का पता लगाया जा रहा है कि वास्तविक स्थिति क्या है। पुलिस द्वारा साइबर ठगी से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए गए हैं। इस तरह के फेक कॉल से डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। पुलिस से सीधे संपर्क कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
जयपाल इनवाती
थाना प्रभारी सारनी