जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कामिनी उसेंडी, तारा ठाकुर व किरण नरेटी का नाम उभरा

रिपोर्ट – प्रशांत जोशी
उपाध्यक्ष पद हेतु सुलोचना मेश्राम ने दावा ठोका
कांकेर : कांकेर जिले के जिला पंचायत चुनाव परिणाम आने के पश्चात ,कांकेर जिला पंचायत का अध्यक्ष भाजपा से होगा अथवा बहुमत के बिना अल्पमत में होते हुए भी कांग्रेस बीजेपी फुट का लाभ उठा लेगी ,ऐसी संभावना लगा कांकेर जिले के अजजा (महिला )आरक्षित अध्यक्ष पद को लेकर इन दिनों संपूर्ण कांकेर जिले में जन चर्चा का विषय बना हुआ है । कांकेर जिले में तीन चरणों में संपन्न कांकेर जिले के 13 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव 23 फरवरी को समाप्त हो गया । प्रथम चरण 6 जिला पंचायत क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस 3 भाजपा 3 बराबर के परिणामआये । वहीं दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा ,कांग्रेस को 1 सीट एवं आम आदमी पार्टी 1 सीट की स्थिति में भाजपा एवं कांग्रेस चार-चार सीट लेकर बराबर की स्थिति पर बनी हुई थी। 23 फरवरी अंतिम चरण के चार क्षेत्रों के चुनाव में भाजपा ने 3+ 1 से बढ़त लेकर कांग्रेस को मात देकर अंतिम परिणाम भाजपा 7 कांग्रेस 4, आम आदमी पार्टी 1 निर्दलीय 1 की स्थिति में जिला पंचायत में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर ली है ।
भाजपा ने कांकेर जिले के अजजा महिला हेतु आरक्षित जिला अध्यक्ष हेतु वर्तमान तक किसी का नाम उजागर नहीं किया है। राजनैतिक हलकों में समर्थक, कार्यकर्ता अलग-अलग नाम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु जन चर्चाओं में भाजपा के अध्यक्ष पद हेतु तीन नाम की चर्चा में तारा ठाकुर ,किरण उसेंडी एवं कामिनी उसेंडी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस खेमे से वर्तमान जिला अध्यक्ष हेमंत ध्रुव की धर्मपत्नी श्रीमती झरना ध्रुव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी एवं निर्दलीय समर्थन से भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना प्रतिनिधि बहुमत का अभाव में बैठने में असहाय नजर आ रही है वैसे स्थिति में कांग्रेस बीजेपी फुट किसी बड़े चमत्कार की आस लगाए हुए हैं।
कांग्रेस की ओर से वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु एक नाम श्रीमती झरना ध्रुव का प्रमुखता से लिया जा रहा है ।वहीं भाजपा की ओर से श्रीमती तारा ठाकुर, श्रीमती किरण नरेटी ,श्रीमती कामिनी उसेंडी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेतु कांग्रेस श्रीमती झरना ध्रुव एवं श्रीमती सुलोचना मेश्राम, सावित्री वट्टी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । कांकेर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेतु भाजपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष महिला हेतु आरक्षित होने के चलते उपाध्यक्ष पद पुरुष सदस्य के बनाए जाने की चर्चा भी जोरों पर है । कांकेर जिला पंचायत के भाजपा के 7 सदस्यों में 2 पुरुष जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीत कर वर्तमान में आए हैं। इनमें प्रमुख रूप से देवेंद्र टेकाम एवं दीपांकर राय प्रमुख है। भाजपा की जीत में अंतागढ़ विधान के 4 प्रमुख सीट बीजेपी की जीत में लोकसभा चुनाव की भांति जिला पंचायत चुनाव में भी भाजपा के लिए निर्णायक भूमिका अदा करने में सफल रही है। कांकेर विधानसभा के 4 जिला पंचायत क्षेत्र में से भाजपा को तीन में हार का मुख देखना पड़ा है । क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा की पूर्व विधायक को बड़े अंतर से हार का मुख देखना पड़ा है । कांकेर जिला विधानसभा से कांग्रेस 3 +1 की बढ़त से आगे रही है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष का अगला अध्यक्ष कौन होगा ,राजनैतिक हलकों में भाजपा एवं कांग्रेस के दावेदारों के नाम को लेकर जन चर्चा का विषय जिला पंचायत चुनाव परिणाम आने के पश्चात बना हुआ है । कांकेर जिले के 13 जिला पंचायत क्षेत्र का चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात वर्तमान जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को 7 कांग्रेस 4 आम आदमी पार्टी एवं निर्दलीय के पक्ष में एक-एक सीट का परिणाम आया है । कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष पद अजजा महिला हेतु वर्तमान में आरक्षित किया गया है। भाजपा कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु 7 सीटों का बहुमत प्राप्त कर वर्तमान में कांकेर जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों पदों पर अपना प्रतिनिधि बैठ ने की स्थिति में पूर्ण बहुमत में है।
कांग्रेस 4 सदस्यों के साथ अल्पमत में है ,आम आदमी पार्टी एवं निर्दलीय समर्थन से भी कांग्रेस का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की दावेदारी वर्तमान चुनाव परिणाम से नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस पार्टी एवं राजनैतिक जानकार भाजपा फुट से कांग्रेस को लाभ किसी चमत्कार की आस लगाए बैठे हैं। भाजपा सूत्र भाजपा में फूट, गुडबाजी की अफवाह से इनकार कर रहे हैं। भाजपा सूत्रों का मानना है कि जिला पंचायत चुनाव राजनैतिक सेम्बाल चुनाव चिन्ह से नहीं लड़ा गया है । भाजपा ने अपनी साफ स्पष्ट नीति के तहत वर्तमान जिला पंचायत चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर भाजपा सदस्य कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा था।
जिसके चलते कांकेर जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है । प्रदेश शीर्ष संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु पर्यवेक्षकों के द्वारा सुझाए गए नाम पर विचार कर नाम घोषित किए जाएंगे । प्रदेश संगठन का निर्णय सर्वमान्य होगा ।भाजपा में फूट गुटबाजी की अफवाह विरोधियों का षड्यंत्र है । भाजपा का जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष होगा । कांकेर जिले की प्रभावी कांग्रेस पार्टी वर्तमान चुनाव में अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद हेतु पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी झरना ध्रुव एवं सावित्री मंडावी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रीमती सुलोचना मेश्राम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 की विजयी जिला पंचायत सदस्य का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है ।
विदित हो कि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रेमनारायण गजबल्ला के क्षेत्रीय सीट अजजा महिला हेतु आरक्षित होने के चलते अजजा महिला हेतु आरक्षित क्षेत्र से श्रीमती सुलोचना मेश्राम को चुनाव मैदान में उतारा था, तथा श्रीमती सुलोचना मेश्राम की जीत से उन्हें व कांग्रेस पार्टी को सफलता भी मिली है ।वर्तमान कांकेर जिला पंचायत चुनाव परिणाम आने के पश्चात चुनाव परिणाम में कांग्रेस 4 सदस्यों के साथ बहुमत नहीं होने के चलते असहाय वर्तमान चुनाव में नजर आ रही है । वहीं भाजपा गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखकर भाजपा की चूक का इंतजार कर रही है ।