सीबीआई ने भर्ती मामले में अफसर से की पूछताछ

रिपोर्टर जय प्रकाश
सिंगरौली। वर्ष 2020-21 में NCL में HEMM ऑपरेटर प्रशिक्षु के 307 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस भर्ती में हुई गठित धांधली के मामले की जांच करने सीबीआई जबलपुर की टीम गुरुवार को एनसीएल सिंगरौली पहुंची टीम ने NCL के एक अधिकारी से पूछताछ की सीबीआई टीम की मौजूदगी से NCL के अधिकारियों में खलबली मची रही।
ऑपरेटर भर्ती मामले में शिकायत मिलने पर सीबीआई ने NCL के कार्मिक भर्ती महाप्रबंधक चार्ल्स जूस्टर मैनेजर कार्मिक व भर्ती विभाग के हर्षवर्धन मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई टीम पूछताछ करने सिंगरौली पहुंची थी।सूत्रों के मुताबिक हर्षवर्धन मिश्रा से टीम ने लंबी पूछताछ की। गौरतलब है कि पिछले वर्ष रिश्वत के लेन-देन के एक मामले में सीबीआई जबलपुर की टीम ने NCLके कुछ अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी।
यह था मामला: NCL में HEMM ऑपरेटर प्रशिक्षु के 307 पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई थी।इसमें NCL के महाप्रबंधक कार्मिक भर्ती चार्ज जूस्टर व मैनेजर कार्मिक भर्ती हर्षवर्धन मिश्रा पर अन्य अनियमितता का आरोप लगाया गया था।फिलहाल चार्ल्स जूस्टर सेवानिवृत्त हो गए हैं।इस मामले की जांच सिंगरौली एनसीएल ने मध्य प्रदेश एसटीएफ को सौंप थी।बाद में एसटीएफ ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।
रिश्वत के लेन-देन में सीबीआई इंस्पेक्टर व ठेकेदार की हुई थी गिरफ्तारी: पिछले वर्ष भी सीबीआई टीम ने रिश्वत देने व लेने के एक मामले में कुछ अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी।गत वर्ष अगस्त में NCL के अधिकारी सूबेदार ओझा, कर्नल बीके सिंह एवं NCL के एक ठेकेदार रविशंकर सिंह समेत एक सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान सीबीआई टीम ने एक अधिकारी के घर छापे मारी कर भारी मात्रा में नगदी भी बरामद किया था।