अरुण साव की उपस्थिति में नगर पालिका शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

रिपोर्ट – लतीफ अहमद
खरसिया नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह उप मुख्य मंत्री अरुण साव के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न किया गया ! इस दौरान एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग एवं समस्त पार्षद गण को पद की शपथ दिलाई गई ! इस गरिमा मय समारोह को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्य मंत्री अरुण साव ने उपस्थितों को विश्वास दिलाया कि नव पदस्थ अध्यक्ष एवं पार्षद गण शहरी विकास के लिए पूरी क्षमता से कार्य करेंगे ! खरसिया नगर की सुंदरता बढ़ाने एवं मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा ! श्री साव ने अवगत कराया कि विगत 15 महीनों के अंतराल में राज्य सरकार द्वारा नगरीय विकास के लिए 7500 करोड़ से अधिक धन राशि ब्यय की गई है !
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह एवं जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव द्वारा भी समारोह को सम्बोधित किया गया तथा खरसिया नगर के सर्वागीं विकास की बात कही गई ! कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान, अरुण दीवान, रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, गुरूपाल सिंह भल्ला, शुभाष पाण्डेय, एवं श्रीकांत सहित भाजपा के अन्य प्रतिनिधि गण सभागार में विराजमान थे ! उल्हासमय कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्ध नागरिक, वार्ड वासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार समुदाय भी भारी तादाद में उपस्थित थे ! स्थानीय प्रशासन की ऒर से एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा, तहसीलदार लोमस मिरी, नायब तहसीलदार काजल अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विक्रम भगत एवं पालिका कर्मी भी भारी तादाद में उपस्थित थे ! भीड़ एवं ट्रैफ़िक नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय थी !
कमल गर्ग के पालिका अध्यक्ष बनने पर नगर में उल्हास का वातावरण देखा गया है ! विगत 2014 के निकाय चुनाव में भी श्री गर्ग पालिका अध्यक्ष के पद पर विराजमान हो चुके हैँ ! अपने कार्यकाल के दौरान इन्होने अपनी दूरदर्शिता एवं कार्य शीलता के बूते पर विकाश पुरुष की पहिचान स्थापित की थी ! बताया जाता है कि वर्तमान निकाय चुनाव में पार्टी के विघ्न संतोषी जनों द्वारा कमल गर्ग एवं उनकी पार्षद टीम को हराने के लिए चक्र व्यूह की रचना की गई थी ! इसके बावजूद श्री गर्ग कुशल रणनीति अख्तियार करते हुए उक्त चक्रब्यूह को तोड़ने में सफल सिद्ध हुए हैँ !