पानीपत उद्योगनगरी के कपड़ा उद्योग को मिलेगी नयी दिशा।

रिपोर्टर विनय सिन्हा
पानीपत शहर के मध्य स्थित अनाज मंडी में दिल्ली की कंपनी एक्सपो एशिया तथा गारमेक पानीपत 2025 का 1 मार्च से 3 मार्च तक गारमेंट मशीनरी,टेक्सटाइल,होम फर्निशिंग,से संबंधित मशीनरी की शानदार प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री धीरज मिगलानी,तथा टाउनशिप प्रधान श्री नवीन गुलाटी जी के सानिध्य में हुआ ।
प्रदर्शनी के आयोजनकर्ता मनोज सिन्हा ने बताया कि गारमेक प्रदर्शनी पानीपत में बहुत समय से प्रदर्शनी आयोजित करती आ रही है और हमारी प्रदर्शनी ने पानीपत टेक्सटाइल उद्योग को हमेशा नयी तकनीक से परिचित कराने का प्रयास किया है।
मनोज सिन्हा ने बताया सिलाई मशीन,डिजिटल प्रिंटिंग मशीन,निटिंग मशीन की एक से बढ़कर एक मशीन इस बार पानीपत प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रहीं हैं जिससे यहां के व्यापारियों को प्रदर्शनी में आकर लाभ लेना चाहिए और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नए अवसर तलाशना चाहिऐ।
श्री धीरज मिगलानी ने बातचीत के दौरान बताया कि पानीपत के कपड़ा उद्योग से जुड़े व्यापारियों को 1 से 3 मार्च के दौरान अनाज मंडी जरूर आना चाहिए ताकि हम अपनी क्षमता के अनुरूप तकनीक से जुड़ सकें।
श्री नवीन गुलाटी ने बताया कि पानीपत हरियाणा की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी है और यहां के उत्पाद सारे भारत में अपनी गुणवत्ता का डंका बजाते हैं और उन्होंने कहा कि अपने अपने उद्योग को सफलता और से गुणवत्ता के साथ विकास के लिए व्यापारियों को अनाज मंडी की प्रदर्शनी देखने जरूर आना चाहिए।
अंत में श्री कपिल बुद्धिराजा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और आगंतुकों को तकनीक के साथ जुड़ने का आह्वान किया।