एम मानु पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में स्वच्छता, धार्मिक और प्रेरणा आधारित प्रस्तुतियां

रिपोर्टर –जयविलास शर्मा
नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ शालेय वार्षिक उत्सव
गरियाबंद -वर्ष 2019 से 70 प्राथमिक शिक्षा वाले छात्रों से संचालित एम मानु पब्लिक स्कूल ने बीते शुक्रवार को अपना शालेय वार्षिक उत्सव मनाया,हायर सेकंडरी स्कूल के खेल मैदान में सम्पन्न हुये शालेय उत्सव में जहां मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश तिवारी थे तो वहीं स्कूल के संचालक हेमंत मिश्रा के अध्यक्षता और शाला विकास समिति के अध्यक्ष नीता कश्यप उपाध्यक्ष ममराज अग्रवाल,शिवज्ञा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष लता माहेश्वरी सहित सुरमयी संध्या संगीतकार राजेन्द्र सोनी के साथ पुरी टीम की उपस्थिति और कार्यक्रम संचालक तेजराम ठाकुर छात्रा शिवज्ञा मिश्रा व आराध्या अग्रवाल के सफल संचालन में सम्पन्न हुआ। इस शालेय वार्षिक उत्सव में विशिष्ट अतिथि सके रूप में एसडीएम डॉ तुलसीराम मरकाम,थाना प्रभारी गौतम गावड़े, ब्लाक शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल ने पूजन कर कार्यक्रम की शुरूवात की।
बाईस प्रस्तुतियां हर एक थीम प्रेरणा आधारित
इस बार एम मानु पब्लिक स्कूल के शालेय वार्षिक उत्सव में स्कूली विद्यार्थियों ने अनेक प्रस्तुतीयां दी जिसमें स्वच्छता, धार्मिकता, सामाजिकता पर प्रेरणा आधारित थी।वहीं शालेय वार्षिक उत्सव के संध्या कालीन कार्यक्रम के स्टेज शो में भारत के सभी स्टेट का समावेश रहा अर्थात राज्यों के सांस्कृतिक,भाषा बोली आधारित रहा है। कुछ प्रहसन ऐसे थे जिसमें माता पिता, दादा-दादी और बुजुर्गो का जीवन में महत्व को बच्चों ने मार्मिक और जीवंत शैली में पेश किया, मैदान में उपस्थित दर्शकों व पालकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की जमकर सराहना की।
सबसे अच्छा सबसे अधिक प्रेरणादायक प्रस्तुति “घर से दूर एक घर”
शालेय वार्षिक उत्सव के बीस से अधिक प्रस्तुतियों में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये “ए होम अवे फ्राम होम” अर्थात घर से दूर एक घर प्रस्तुति को सबसे अधिक पसंद किया गया।इस प्रहसन में स्कूल में बच्चों को अच्छा- बुरा का ज्ञान,घर जैसे शिक्षा मिले इन बातों को फोकस किया गया था।इसके पालकों की सहभागिता भी कैसे हो, स्कूल के शिक्षा और अनुशासन को लेकर अविभावकों में विरोधाभास ना हो इस अभिनय को बच्चों ने मार्मिक और सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
रिहर्सल में शिक्षकों की रही बड़ी भूमिका, प्राचार्या ने जताया आभार
शालेय वार्षिक उत्सव को लेकर संचालक हेमंत मिश्रा और प्राचार्या माण्डवी मिश्रा के निर्देशन और देखरेख में स्कूल के पायल पात्र, मोनालिसा पात्र, संतृप्ति पात्र,अनुपमा ठाकुर,गहना यादव,लीना अग्रवाल,डेजी सतनामी,ललीता कश्यप, रेखराम बिसी, घनश्याम नायक, सुष्मिता बाघ ने तैयारी को लेकर कड़ी मेहनत किया था।वहीं आयोजन के समापन अवसर पर प्राचार्या माण्डवी मिश्रा ने पढ़ाई को लेकर घर पर बच्चों पर विशेष ध्यान देने का सलाह देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित पालकों और दर्शकों के प्रति आभार जताया।