सेवानिवृत्त नजीर खान का समिती ने किया सम्मान।

रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारनी/दोंगलिया— सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण आज मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सेवानिवृत्त हुए नजीर खान वरिष्ठ संयंत्र पर्यवेक्षक का मुख्य अभियंता एस के मालवीय ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। अधीक्षण अभियंता यांत्रिक संधारण 1×600 मेगावाट कार्यालय की ओर से शाल श्रीफल और मिष्ठान के साथ सेटलमेंट अलाउंस का चेक दिया गया। श्रीसिंगाजी संकुल प्रमुख मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय ने सेवानिवृत्त हुए नजीर खान की उत्कृष्ट सेवाओ की सराहना करते हुए बताया कि वे नजीर खान के साथ 1987 से 2015 तक सतपुड़ा संकुल में कार्य किया है। नजीर खान ऐसा कर्मचारी रहा है कि रेत में से भी तेल निकाल सकता है। कर्मठ, मिलनसार और धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम में सदैव सकारात्मक सहयोग प्रदान करते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती की स्थापना में संस्थापक सचिव वासुदेव गुरव सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी जबलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समिती 1976 से कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन के सहयोग से समिती मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृह एवं जल विद्युत गृह के साथ ही जबलपुर मुख्यालय में पारदर्शिता से कार्य कर रही है। समिती नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान करती है। आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार के लिए बिना ब्याज के दिया जाता है। जो 12 किश्तों में वेतन से कटौती कर समायोजित किया जाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस के लिल्होरे, डी डी महाजन, आर एस अलावा मुख्य रसायनज्ञ, एस के दूबे, अयूब खान प्रभारी स्व सुरक्षा निधी समिती दोंगलिया , शलभ रायपुरे ,दीपक वाघ सारनी, पूणे से बसंत बंसोड, राम बहादुर यादव, मदनलाल पाटील इंदौर सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी और नजीर खान के परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन पावर प्लांट के इंडियन काॅफी हाउस के हाल में किया गया और इस कार्यक्रम का कुशल संचालन भाग्यश्री कार्मिक अधिकारी ने किया।