मंगल चौधरी पत्रकारिता के साथ-साथ करते है समाज सेवाऐं

रिपोर्ट, जितेंद्र लोधी
बरेली , बाग पिपरिया बरेली तहसील के पत्रकार मंगल चौधरी पल पल की खबरे ग्रुपो में भेजकर सबको जागरुक करते है एक प्रकार से यह भी एक सेवा ही है। मंगल चौधरी का कहना है कि सेवाऐं दो प्रकार की होती है एक तो गुप्त सेवा होती है गुप्त सेवा में क्या रहता है गुप्त ही रहती है जो कि जरुरतमंद तक बहुत ही मुश्किल से पहुंच पाती है। एक दिखावे वाले सेवा जिसको बोलते है फोटो खींचकर ग्रुपो में वायरल कर दिया वो दिखावे वाली सेवा से जरुरतमंद सेवादारी से सम्पर्क कर सेवाऐ ले सकता है और सेवादारी उस कोने कोने में जाकर अपनी सेवाऐ जरुरतमंद तक पहुंचा देता है। हिंदू सेना समिति के सचिव अखिल खरे एवं क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र धाकड़ ने तहे दिल से धन्यवाद दिया है जो कि समय समय पर अपनी सेवाऐं खबरो के माध्यम से भेजते है।