मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका परिषद मे भाजपा के धर्मेन्द्र पटवा बने उपाध्यक्ष

रिपोर्ट श्याम सुन्दर पोद्दार
मनेन्द्रगढ़. नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ मे उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मियाँ रही लोग कयास लगाते रहे 11बजे से नामांकन फॉर्म लेने के समय नाम वापसी के समय तक तीन प्रत्यासियो ने फॉर्म लिए कांग्रेस से अजय जायसवाल भाजपा से धर्मेन्द्र पटवा एवं भाजपा से बागी. नगरपालिका मे होकर जमील साह ने नामांकन दाखिल किया. 22 पार्सदो वाली नगरपालिका मे भाजपा के 10कांग्रेस के 9एवं 3निर्दलीय पार्सद जीत के आये थे. कांग्रेस ने अजेय पार्सद अजय जायसवाल पर अपना दांव खेला वंही भाजपा ने धर्मेन्द्र पर वंही 4बार से विजय होते आये भाजपा से बगावत कर जमील शाह ने अपना भाग्य आजमाया. धर्मेन्द्र पटवा को 13मत अजय को 6एवं जमील को 4मत मिले ओर भाजपा अपना उपाध्यक्ष बनाने मे सफल रही धर्मेन्द्र विजयी हुए. कांग्रेस अपने 9 पार्सदो को भी एक जुट रखने मे नाकाम रही अध्यक्ष के चुनाव मे भी कांग्रेस मे गुटबाजी दिखी ओर उपाध्यक्ष चुनाव मे भी कांग्रेस को मंथन करने की आवश्यकता है.