अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

रिपोर्ट उषा मेहरा
वाड्रफनगर, बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़), दिनांक 8 मार्च 2025 को शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री रेणुका दीवान ने महिलाओं के उत्थान और महिला की शिक्षा दीक्षा को बढ़ावा देने की अपील की, तथा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सिंह ने की, जिन्होंने महिलाओं के उत्थान, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्रीमती पदमा ओझा एवं अधिवक्ता श्रीमती कंचनलता ने महिलाओं के अधिकारों, उनकी सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति तथा लैंगिक समानता पर अपने विचार साझा किए। महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ समिति के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि महिलाओं को शिक्षा और स्वावलंबन के माध्यम से सशक्त बनाना समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए। अंत में, सुश्री रेणुका दीवान ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिला सशक्तिकरण के प्रति निरंतर जागरूकता बनाए रखने का आह्वान किया। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री जगदीश कुमार खुसरो, श्री रजनीकांत साहू, श्री बेनी प्रसाद डेहरिया, श्री आकाश तिवारी, श्री देवप्रकाश सूर्यवंशी, श्री कमलेश कुमार, डॉ सुनील राम, सुश्री शालिनी कुजूर एवं अन्य महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।