सुर्खियों मे रहा अतिक्रमण शनिवार को हटा

रिपोर्ट -आकाश बिट्टू भार्गव
सिवनी -सिवनी। सीलादेही से बंडोल बायपास मार्ग का चौड़ीकरण कार्य इन दिनों जारी है। इसी के चलते शनिवार को सुबह नगर के भीतरी हिस्से में सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते सड़क के किनारे मकान, दुकान, बाउंड्रीवॉल का अतिक्रमण आज हटाया गया। शहर के भीतरी हिस्से में सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है।
शासन प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा चौक से ज्यारत तक शनिवार को सुबह जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के किनारे ब्याप्त अतिक्रमण को हटाया गया।
मिशन इंग्लिश स्कूल की बाउंड्रीवॉल, शंकर मढ़िया के आसपास सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया। तथा महावीर मढ़िया के आसपास भी अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई की गई। सुबह से शाम तक यह कार्य शांतिपूर्ण तरीके से किया गया।
नगरीय क्षेत्र के सड़क निर्माण व चौड़ीकरण में बाधा बने अवैध कब्जों पर शनिवार को जिला प्रशासन ने तगड़ा प्रहार किया है। सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई कार्रवाई देर शाम आठ बजे तक चलती रही। प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में राजस्व, नगर पालिका, पुलिस की अलग-अलग चार टीमों में शामिल 300 से अधिक दल-बल ने लगभग 12 घंटे बिना रूके कार्रवाई कर जोड़ा पुल से ज्यारत तक अधिकांश हिस्से के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सुबह महिला अधिकारियों के साथ टीमों ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण का सफाया किया।
अभियान का श्रीगणेश नगर पालिका कार्यालय के सामने सड़क निर्माण में अवरोध बने गार्डन को हटाने से हुई।
इसके बाद चारों टीमें अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में अतिक्रमण का सफाया करते हुए आगे बढ़ती गई। देर शाम तक चिंहित लगभग सभी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगभग पूरी हो गई थी। शेष बचे कब्जों को भी हटा दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में दो तहसीलदार, एक नगर निरीक्षक, पटवारी, कोटवार, नपा अमला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को शामिल किंया गया। विद्युत लाइन में किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसे देखते हुए बिजली कंपनी का अमला भी मुस्तैदी से तैनात रहा।