काटकूट भगोरिया में छाया उल्लास आदिवासी मस्ती में हुए सरोबार

रिपोर्टर कालूराम जाट
बड़वाह। क्षेत्र का सबसे बड़ा भगोरिया हाट शनिवार को काटकूट में लगा आदिवासियों के इस पारंपरिक पर्व पर आदिवासियों का मेला दिखाई दिया हाट बाजार में दिनभर खाने खिलाने व मेल-मिलाप तथा पर्व की बधाई देने का सिलसिला शाम तक जारी रहा इस भगोरिया हाट बाजार में बड़वाह सनावद उदयनगर पुंजापूरा पीपरी से आये दुकानदारों ने अपने सामान बेचने के साथ आदिवासीयों की मनपसंद चीजों का ध्यान रखकर आदिवासीयों के उत्साह को बढ़ाया खाने पीने सहित बाजार में खेल-खिलौने चकरी झूले हाथ में टैटू गोदने तथा रंग गुलाल की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी गुड़ की जलेबी पान आईसक्रीम से लेकर खेल-खिलौनों वाली दुकानों में अच्छी बिक्री हुई हाट बाजार में सुबह से अपना कामकाज छोड़कर आदिवासियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा अपने विशेष परिधानों में आये आदिवासी युवाओं ने चेहरों पर गुलाल और काले चश्मे लगाकर भगोरिया पर्व का जमकर आनंद उठाया तथा मांदल की थाप पर थिरकते नजर आये क्षेत्र के बुजुर्गों व युवाओं के साथ सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी इस हाट बाजार में समाजजनों के साथ भरपूर लुत्फ उठाया इस हाट बाजार में देर शाम तक उत्सव का दौर जारी था और एक दूसरे को गले लगाते हुए भगोरिया की मस्ती में सराबोर थे ज्ञात रहे होली पर्व पर सात दिनों तक चलने वाले इन हाट बाजारों में आदिवासियों की रौनक देखने के लिए दूर-दूर से जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग आते हैं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस का इंतजाम रहता है