नल जल योजना के तहत कई जगह पानी टंकी तैयार बिजली के अभाव में नहीं हुआ चालू

रिपोर्ट /श्री उत्तम बनिक बांदे
विकास खंड कोयलिबेड़ा अंतर्गत दर्जनों गाँव में टंकी बनकर तैयार है लेकिन बिना बिजली कनेक्शन के पानी नहीं भरा जा रहा है।
ज्ञात हो की ग्रामीण क्षेत्रों के गाँव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी,नल कनेक्शन व पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र की ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए शासन के करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है । तो ठेकेदार बिजली विभाग की लापरवाही बताते है,ठेकेदार ने बतलाया की बिजली विभाग के द्वारा कनेक्शन के लिए डिमांड राशि पटाने को कहा गया,मेरे द्वारा नियमानुसार डिमांड राशि पटा दिया गया है। बिजली विभाग के संबंधित जेई से पूछने पर डिमांड राशि पटाने के बाद टेंडर प्रक्रिया निकाली जायेगी उसके बाद ही बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया इस भीषण गर्मी मे हम भोले भाले लोग दो विभाग की लडाई मे पिस रहे है। हमारी मांग है की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना का लाभ हम ग्रामीणों को कब मिलेगा पता नही।
टंकी निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों द्वारा काम पुरा करने के बाद भी ग्रामीणों को घर-घर पानी नहीं मिल पा रहा है। ठेकेदारो ने बताया हमारे द्वारा कुछ ग्रामो मे पानी टंकी बना तो दिया
गया,साथ ही बिजली कनेशन के लिए डिमांड राशि पटाने के बाद भी बिजली कनेक्शन नही लगवाया जा रहा है। जिसके चलते घर घर पानी सप्लाई नही किया जा सका है। बिजली विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई गांवों में टंकी बनकर तैयार हैं। बिजली कनेक्शन के कारण टंकी से जल प्रदाय शुरू नहीं हो पाया है ग्राम पीवी 78, जनकपुर पंचायत, ग्राम पीवी 122, आलोर, पी वी 88 हनुमानपुर संगम,भींगीडार,पड़ेंगा,ऐसेबेड़ा,कमलपुर,पीवी 124 ऐसे दर्जनों गाँव मे लगभग पांच माह से अधिक समय पहले टंकी बन गया है लेकिन बिजली नहीं लगने से टंकी चालू नही हो पा रही है। पीवी 122 के ग्रामीणों ने बताया कि टंकी निर्माण हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। फिर भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वही काई गाँव के ग्रामीणों ने बताया ठेकेदार को पूछने पर बताते है की बिजली कनेक्शन के कारण पानी सप्लाई चालू नही किया जा रहा। लेकिन ठेकेदार बिजली विभाग के अधिकारियों को कुछ नही बोलते कारण है की टंकी निर्माण करवाते समय ठेकेदार,बिजली विभाग की मिलीभगत से बिजली चोरी कर उपकरणों का उपयोग करते है।
इस विषय पर बिजली विभाग उप संभाग पखांजूर आर के चौहान ने बताया की डिमांड की जानकारी आपके माध्यम से मिल रहा है नियम तहत दो से तीन माह के अंदर इसका निविदा निकल जाना चाहिए तथा बिजली लग जाना चाहिए मैं जांच करता हूँ और बहुत जल्द व्यवस्था करता हूं क्योंकि यहाँ योजना गर्मी के समय बहुत ज्यादा जरूरी है
इस विषय पर पीएचई उपयंत्रि कपिल नेताम ने बताया की कई जगह टंकी बनकर तैयार है मगर बिजली के अभाव में चालू नहीं हो पा रहा है ठेकेदारो द्वारा डिमांड छ माह पहले ही भर दिया है मगर अब तक बिजली विभाग बिजली कनेक्शन नही दे रहा है। जिसके चलते पानी सप्लाई शुरू नही की जा सकी।