श्री नर्मदा सेवा समिति द्वारा बरमान तक पैदल यात्रा प्रारंभ।

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया।
खुरई।नर्मदा सेवा समिति के द्वारा आज बरमान तक पैदल यात्रा ,श्री पुराने हनुमान जी के मंदिर से प्रारंभ की गई ।यह यात्रा विभिन्न स्थानों पर विश्राम करती हुई 5 दिन बाद , 14 मार्च को बरमान पहुंचेगी। आज इस यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया इस यात्रा में मुख्य रूप से सन्तोष सिंह ठाकुर एडव्होकेट ,सीताराम साहू,अजब सिंह ठाकुर,गंगाराम पटेल(डाक्टर),प्रभु नेमा,नरेंद्र पटेल,हीरा पटेल,गोपाल कोरी अवध चन्देल,राजवीर, राघवेंद्र चौबे,चन्दन राजपूत एवम नर्मदा सेवा समिति खुरई के सभी सदस्य शामिल हैं। नर्मदा पैदल यात्रियों का पुराने हनुमान जी के मंदिर में श्री अशोक मुड़ोतिया जी ने स्वागत किया एवं रास्ते में कृपा शंकर गोस्वामी, दारा सिंह ठाकुर ,रवि दुबे,नितिन पटेरिया, राजेश सिंह गौर, सुधीर नामदेव ,शिवपुरिया परिवार आदि ने परिक्रमा वासियों का अभिनंदन किया इस यात्रा की पूर्ति 14 तारीख को हो जाएगी जिसमें हवन पूजन एवं भंडारा होगा ।अंतिम दिन खुरई से विभिन्न भक्त मंडली बरमान पहुंचेंगी।समिति के सन्तोष सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे देश में समस्त नदियां पूज्य हैं सभी भारतवासी अपनी सुलभता अनुसार नदियों की पूजा करने एवं परिक्रमा करने का पुण्य लाभ अर्जित करते हैं और इस प्रकार से प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए भक्ति भाव से जोड़कर इस अवसर का लाभ लेते हैं।हम सभी प्रतिवर्ष पैदल बरमान यात्रा करते हैं और मां नर्मदा का पूजन अर्चन करते हैं।