मांदल की थाप, थाली की झंकार और बांसुरी धुन से गूंजा भौंगर्या हाट

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर : लोकप्रिय सामाजिक सांस्कृतिक लोकपर्व भगोरिया (भौंगर्या) आदिवासी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। मेला मैदान में आयोजित भोंगर्या हाट मे मांदल की थाप, थाली की झंकार व बांसुरी की धुनों पर युवक युवतियां व बुजुर्ग जमकर थिरके। परिवार के साथ बाजार व मेले में लगी दुकानों पर पसंदीदा खाने के हार कंगन, मिर्ची के भजिए, बर्फ गोला, कुल्फी, गन्ने का रस, आईस्क्रीम और पान का बीड़ा खाकर भगोरिया पर्व का लुफ्त लिया। बच्चों ने छोटे झूलों के साथ ही मिक्की माउस, जंपिंग आदि का आनंद लिया। नृत्य दल की महिलाएं रंग बिरंगी साटन साड़ी और चांदी, गोटा चांदी के गहनों से सज-धज कर आई, तो पुरुषों ने धोती-कुर्ता, कमीज और पगड़ी बांध रखी थी। मांदल की थाप पर थिरकते हुए विधायक डा. हीरालाल अलावा भगोरिया में आए और जमकर मांदल बजाई। नवयुवकों के समूह गले में हाथ डालकर नाचते नजर आए। युवकों ने कुर्राटीया भरी।
थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के साथ पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई। नगर पालिका द्वारा साफ सफाई शुद्ध पेयजल के इंतजाम किए गए।
भाजपा के मंच पर पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, धार ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी, सचिन पांडे, मोनू पाटीदार, सोहन सोलंकी, प्रकाश पांडे, सचिन पांडे, सुरमा सोलंकी, पार्षद रूपेश सोलंकी, लालसिंह बर्मन, मयूर पाटीदार धीरज बालेश्वर, आदि ने भगोरिया नृत्य कर मांदल कलाकारों को सम्मानित किया गया।
कांग्रेस के मंच पर विधायक डा. हीरालाल अलावा के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पाटीदार नगर अध्यक्ष ओम सोलंकी, पार्षद नेता प्रतिपक्ष श्रीमती लक्ष्मी जाट, कुंदन उजाले, , रवींद्र पाटीदार, इकबाल दाऊदी, अशोक कांकरेचा, सुनिल इस्के, राहुल वर्मा, अखिलेश कुशवाहा, मोहन सिंह बुंदेला, पवन पंवर, निधि जाट, राहुल वर्मा, ऋषभ कीमती, आशीष साद, ओम जोधपुर, अयाज खान, योगेश जख्मी, राकेश पाटीदार, संतोष पाटीदार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
“धार्मिक स्थलों पर हो रही चोरी से असुरक्षा का माहौल
गत दिनों मनावर नगर तथा समीपस्थ ग्राम सिंघाना के दिगंबर जैन मंदिरों में चांदी के बर्तन और नगदी की चोरी के मामले मे कई दिन बीत चुके बावजूद इसके पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। जैन समाज ने महावीर दिगंबर जिनालय चैतन्य धाम से विरोध में मौन रैली निकाली। तहसीलदार कृणाल अवस्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, आईजी ग्रामीण इंदौर संभाग और धार एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार मनावर में चोरी की घटना 22 फरवरी को हुई थी। तीन चोरों ने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। वहीं 23 फरवरी को सिंघारा में भी रात के समय चोर दरवाजा तोड़कर सामान ले गए थे।
महावीर जिनालय मंदिर के अध्यक्ष राकेश जैन और समाज के वरिष्ठ नरेश बड़जात्या ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस शीघ्र चोरों को नहीं पकड़ती है तो पूरा जैन समाज मालवा निमाड़ क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करेगा।पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। समाजजनों ने चेतावनी देते हुए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। अगर शीघ्र चोर नहीं पकड़े गए तो मनावर, बाकानेर, सिंघाना, गंधवानी सहित अन्य गांवों में व्यापार बंद रखा जाएगा। समाज के लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर हो रही चोरी से असुरक्षा का माहौल है।
ज्ञापन का वाचन पारस कासलीवाल ने किया। समाज के वरिष्ठ विपिन गंगवाल, अभय सोगानी, सुभाऊ जैन, हेमंत खटोड़, राहुल खटोड़, श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष प्रवीण खटोड़, पंकज गोधा, वीरेन्द्र बाकलीवाल, लोकेश बाकलीवाल, देवेन्द्र जैन, पवन जैन, संदीप बड़जात्या, विनीत खटोड़, पाटीदार समाज के सुरेश पाटीदार, व्यापारी संघ के ओमप्रकाश सोनी, भाजपा नेता दिनेश सारण सहित पांच गांवों के समाजजन बड़ी तादाद मे मौजूद रहे।
“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसडीओपी अनु बेनीवाल का सम्मान”
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस) का नपा पार्षद, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती लक्ष्मी जाट ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर श्रीमती जाट ने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शासकीय, प्रशासनिक, औद्योगिक, उन्नत कृषि, ज्ञान विज्ञान, तकनीकी और स्वावलंबन के क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती सक्रिय भागीदारी से देश की लोकतांत्रिक परम्परा अधिक सुदृढ़ होगी। आवश्यकता है देश की आधी आबादी को बेहतर अवसर, सहयोग और प्रोत्साहन की। इसी संकल्पना के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की नारीशक्ति को बारम्बार वंदन। कार्यक्रम में निर्मला ठाकुर, नीलू पिंगले, शकुंतला, आशा, वंदना, रमीला, निधी जाट उपस्थित थे।