खिड़की दरवाजा से रतलाम में गेट होकर नए रोड का प्रशासन सही उपयोग में नहीं ले रहा है प्रशासन रोड व्यवस्थित करके उपयोग में लेना चाहिए

संवादाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम जावरा। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील जावरा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के समीप (कोर्ट के सामने) के बाद नीम चौक में शनिवार दोपहर को फिर लगा जाम । ट्रैफिक स्टाफ की कमी से यह समस्या का समाधान होना असंभव है, और मीडियाकर्मी बोलते रहे लेकिन स्टाफ की कमी पूरी नहीं होती इसका एक हल शहर पहना की दीवाल तोड़कर जो रोड बनाई है उसको उपयोग में लेकर के हल निकल सकता है लेकिन इस पर प्रशासन कुछ करने को तैयार नहीं