धर्मेन्द्र पटवा बने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष, पूर्व में नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं धर्मेन्द्र

रिपोर्टर श्रीकांत सिंह
एमसीबी/कोरिया- धर्मेन्द्र पटवा मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के नए उपाध्यक्ष होंगे। नगरपालिका प्रथम सम्मिलन में उपाध्यक्ष के लिए हुए निर्वाचन में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्षद धर्मेन्द्र पटवा ने काँग्रेस समर्थित प्रत्याशी वरिष्ठ पार्षद अजय जायसवाल को 7 मतों के अंतर से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की। महत्वपूर्ण ये हैं कि भाजपा से उपाध्यक्ष उम्मीदवार बनाये नही जाने से नाराज वरिष्ठ पार्षद जमील शाह के बागी होने के बावजूद धर्मेन्द्र पटवा को जीत मिली।
*किसको कितने मत मिले* नगरपालिका उपाध्यक्ष के निर्वाचन में कुल तीन अभ्यर्थी मैदान में थे,जिसमे भाजपा समर्थित पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा,काँग्रेस से अजय जायसवाल, व भाजपा से ही बागी प्रत्याशी जमील शाह रहे।जिसमें धर्मेन्द्र पटवा को सर्वाधिक 13 मत,काँग्रेस के अजय जायसवाल को 6 मत व भाजपा से बागी जमील शाह को 4 मत मिले। इस प्रकार भाजपा के धर्मेन्द्र पटवा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय जायसवाल को 7 मतो के अंतर से हरा बड़ी जीत दर्ज की।
*काँग्रेस पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग* उपाध्यक्ष निर्वाचन में जहाँ रोमांचक मुक़ाबले,कड़े संघर्ष की बात हो रही थी,हैरानी की बात यह हैं कि काँग्रेस प्रत्याशी को काँग्रेस के सारे पार्षदों के मत तक प्राप्त नही हुए।इससे काँग्रेस में व्याप्त भीषण गुटबाज़ी व अंतर्कलह से जोड़कर देखा जा रहा हैं। नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में काँग्रेस पार्टी के कुल 10 पार्षद जीतकर आये थे,पर काँग्रेस प्रत्याशी को पूरे 10 पार्षदों ने भी मतदान नही किया।उन्होंने क्रॉस वोटिंग किया।यही कारण हैं कि भाजपा से बागी प्रत्याशी होने के बाद भी काँग्रेस फायदा नही उठा पायी और बीजेपी ने अध्यक्ष के बाद नगरपालिका उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की।
*मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के पसंद को तरज़ीह*
उपाध्यक्ष निर्वाचन में भाजपा संगठन ने मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की पसंद को तरज़ीह देते हुए पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा को अपना उम्मीदवार बनाया व पटवा ने शानदार जीत दर्ज की।
*शहर विकास हेतु प्रतिबद्ध*- *पटवा*
नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा संगठन व मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को देते हुए कहा कि वे शहर विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं। सामूहिकता की भावना से हम सब मिलकर मंत्री जी के सहयोग से शहर विकास के नये आयाम तय करेंगे ।पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव,पूर्व पार्षद सरजू यादव,भाजपा नेता राहुल सिंह,मंडल अध्यक्ष रोहित वर्मा,सुरेंद्र सिंदवानी,नगरपालिका के पार्षदगण, एसडीएम लिंगराज सिदार,मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान,अभियंता पवन साहू उपस्थित रहे।