अज्ञात कारण कच्चे घर में लगी आग जलकर खाक

रिपोर्ट/सरनाम पोसवाल
धौलपुर (बाड़ी) अज्ञात कारण से लगी आग आज में तीन बकरी के बच्चे जिंदा जले साथ ही एक मोटरसाइकिल और ग्रस्त का सामान नगदी भी जलकर हुई खाक किसान सिया मीणा पुत्र राम प्रसाद मीणा का बकरी पालन का बताया जा रहा है खाद्य आज अचानक घर में आग लगने से गरीब किसान की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई है ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अभी तक फायर ब्रिगेडियर की तरफ से आग बुझाने में कोई नहीं मिली मदद