दिव्यांग एवं नि:शक्त छात्र-छात्रा हेतु सुगम्य भारत यात्रा 2025 का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट_सुरेश तनवानी
पांढुरना __ जिला कलेक्टर पांढुरना श्रीमान अजय देव शर्मा द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत रिसोर्स सेंटर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला पांढुर्णा द्वारा दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं के लिए सुगम में भारत यात्रा 2025 का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा द्वारा दिनांक 7.3.2025 को सुबह 11:00 बजे कलेक्टर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पांढुरना श्री *प्रफुल्ल लवाहे* एवं *विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.बी.हांडे,* *श्री मनमोहन पवार (स्पेशल एजुकेटर पीएम श्री* *शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल तिगांव* )का भी योगदान रहा। इसके उपरांत सुगम्य भारत यात्रा अनु भैया की अधिकारी कार्यालय (राजस्व), तहसील कार्यालय, कार्यपालन मुख्य अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी , एवं शासकीय महाविद्यालय में छात्र/छात्रों को भ्रमण कराया गया ।