राजगढ भगौरिया मे विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बजाया मांदल

रिपोर्टर गणेश मारु
आदिवासी संस्कृति के महापर्व पर रविवार को सरदारपुर विधानसभा क्षैत्र की व्यापारिक नगरी राजगढ मे भगौरिया का मेला लगा जिसमे 30 से अधिक मांदल दल शामिल हुए। दोपहर 2.30 बजे विधायक प्रताप ग्रेवाल भी भगौरिया मे शामिल होने के लिए सौसायटी ग्राउण्ड पहुचे और समाजजनो को भगौरिया की शुभकामनाएं दी। दोपहर 3 बजे गैर के रूप मे सभी मांदल दल सौसायटी ग्राउण्ड से निकलकर मैला मैदान पहुचे। नगर पंचायत के मंच से विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधी महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने मांदल दलो का साफा बांधकर सम्मान किया एवं नगद राशि और स्वल्पाहार प्रदान किया। भगौरिया के रंग मे विधायक प्रताप ग्रेवाल जमकर रंग गए और मांदल पर थाप देते हुए समाजजनो के साथ जमकर झूमे, युवाओ मे विधायक ग्रेवाल को कंधे मे बिठाकर नचाने की होड मचती रही। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवनसिंह सिसौदिया, जिला कांग्रेस सचिव राजेन्द्र लोहार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, कालु गणावा, अंतरसिंह पुजारी, पार्षद राजेश गुण्डिया, शनी सिसौदिया, पार्षद प्रतिनिधी निलेश सिंगार, बलराम मकवाना, भारत सिंगार, सचिन परदेशी, कैलाश भूरिया, भुरू खराडी, दिनेश चौधरी, मोहन डामर, शांतिलाल कटारा, भरत देवडा, हरि भायल, पीडु मोहनिया, करण डामोर, दिलीप भुरिया आदि उपस्थित रहे।