होली से पहले शराब माफियाओं पर हमीरपुर पुलिस का शिकंजा

रिपोर्टर रईस उदीन
आबकारी विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शराब भटठी पकड़ी
मौदहा हमीरपुर।होली का त्योहार करीब आते ही शराब माफिया पहले की अपेक्षा अधिक सक्रिय हो जाते हैं और मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिजनौडा, छिमौली, पढोरी सहित चंद्रावल नदी की कटरी में बसे गावों के साथ ही सिसोलर थाना क्षेत्र के भुलसी, बक्छा, खैर, सहित केन नदी की कटरी के गावों और खेतों में अवैध शराब बनाने का काम तेज हो जाता है।जिसके चलते आबकारी विभाग और मौदहा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक शराब भटठी का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में बनी, अधबनी शराब के साथ लहन बरामद कर नष्ट किया है और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।इस आपरेशन की अगुवाई क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने की।लेकिन शराब बनाने वाली महिला मौके से फरार हो गई।
होली के त्यौहार पर देशी और अंग्रेजी शराब के ठेके बंद होने के कारण मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से शराब माफिया पहले की अपेक्षा अधिक सक्रिय हो जाते हैं।और जंगलों में खेतों पर और घरों में शराब बनाने का काम शुरू कर देते हैं।इसी को देखते हुए क्षेत्राधिकारी विनीता पहल की अगुवाई में आबकारी विभाग के साथ कोतवाली पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिमौली में एक स्थान पर चल रही शराब भटठी पर छापेमारी कर लगभग तीन कुंतल लहन और साठ लीटर कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण और अधबनी शराब बरामद की है।जबकि शराब बनाकर बेचने वाली महिला सुकर्तीन पत्नी मुन्ना पुलिस को देखते ही मौके से फरार होने में कामयाब हो गई है जिसकी तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त आपरेशन चलाया है और यह आपरेशन चलता रहेगा।शराब बनाने के उपकरण और लहन के साथ बनी अधबनी शराब बरामद की गई है लेकिन महिला फरार हो गई है जिसकी तलाश की जा रही है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
फोटो-छिमौली में चल रही शराब भटठी