झूलेलाल जयंती पर निकलेगी विशाल वाहन रैली

रिपोर्टर- मुकेश हरयानी
सागर । सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जयंती 30 मार्च को मनाई जाएगी । इस अवसर पर जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली के संस्थापक लालाराम मेठवानी ने बताया कि 26 मार्च को शाम 5 बजे से 251 बहराणा साहब, प्रभात फेरी, विशाल महिला वाहन रैली का आयोजन होगा। महिला मंडल अध्यक्ष दिया राजपूत एवं मंडली अध्यक्ष सुरेश मोहनानी ने निवेदन किया है कि सिंधी समाज सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।