किरंदुल नगर लोह नगरी नवरत्न कंपनी दुनिया के सेकंड माइंस में गंदिगी और धूल से जीने के मजबूर और सभी लोग परेशान

रिपोर्ट/रवि सरकार
दुनिया नंबर दो के आयरन और माइंस नाम से जाना जाता है,किरंदुल बैलाडीला को कहा जाता है, स्मार्ट सिटी के तर्ज पर है नगर को रहना चाहिए था स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकास होना चाहिए था इसको ,पर क्या है धरातल में गंदगी धूल और परेशानी से भरा है नगर ये,किसी को नहीं दिखता पालिका ना प्रशासन मैं एनएमडीसी को ये नहि दिखता, ना ट्रक यूनियन बी टी ओ किसी को नहीं दिखता कितनी परेशान है लोग गाड़ी ओ से धूल और गंदगी से,सब मोनी बाबा धृतराष्ट्र बने बैठे है,एनएमडीसी अपने एरिया में धूल के लिए पानी टैंकर चलती है, क्या चार नंबर से किरंदुल बंगाली कैंप बस स्टैंड तक लोग क्या इंसान नहीं है, क्या उनको कोई परेशानी होती नहीं है क्या,डॉक्टर का कहना है कि इस धूल से बहुत ज्यादा आदमी को परेशानी और बीमारी हो सकती है, बहुत तरह की बीमारी हो सकती है, फिर क्यों एक तरफा कार्य किया जाता है , क्या किसी की जिम्मेदारी नहीं है कि यहां पर भी लोग रहते हैं, चार नंबर से बस स्टैंड बंगाली कैंप में भी लोग रहते हैं ये लॉग जिंदगिया जीते है यहां , बस एनएमडीसी एरिया में विकाश पानी का छिड़काव होता है हो रहा है क्या किसी को इसके ऊपर ध्यान नहीं है, ना नगर पालिका किरंदुल अपना कार्य कर रही है,एनएमडीसी परियोजना, प्रशासन को दिखती नहीं ये, सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के लिए लोगों के लिए बात करते हैं यह कैसे दोहरी मापदंड क्यू है ऐसा दोहरी माफदंड,किरंदुल में बंगाली कैंप चार नंबर और बस स्टैंड तक सभी गरीब लोग निवास करते हैं, इनके बारे में सोचने वाले कोई है नहीं है , किरंदुल मैं मार्केट लोडिंग प्लांट रोड में भी इतनी धूल उड़ती है वहां पर भी कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है,पानी टैंकर वगैरा नहीं चलती है, लोग उसे भी बहुत ज्यादा परेशान है बहुत ज्यादा शिकायत है लोगो का,एक-दो दिन पानी चलकर फिर बंद हो जाती है, यह हाल है किरंदुल की किरंदुल बंगाली कैंप में अभी जनता बहुत नाराज और दुखी है बहुत,चार नंबर से लेकर बस स्टैंड तक आदमी को आने जाने का बहुत ज्यादा ही समस्या होती है, धूल से आदमी बहुत ही ज्यादा परेशान है, ऊपर से रोड में इतनी कचरा इतनी बदबू साफ सफाई के नाम से कुछ भी नहीं है,पालिका और एनएमडीसी को चाहिए दोनों मिलकर इसका संज्ञान ले और इसके लिए कार्य करें, जनता को सुविधा और साधन दे जनता को और कुछ नहीं चाहिए, सभी इसी समस्या को देखें और इसका समाधान करने का उपाय करें यह सभी किरंदुल के जनता की मांग है स्वच्छ जीवन जीए निरोग जीवन जिए और के किरंदूल की विकाश हो बस रोड चौड़ीकरण के नाम से लोगो की दुकान मकान तोड़े और लोगो की जीविका को परेशान करे,ना रोड चौड़ीकरण के नाम से उनकी रोजगार को छिना जाए पहले साधन की व्यवस्था करें तत्पश्चात ये सब करे, सभी को मिलकर इस समस्या का निराकरण कारण करना चाहिए, एनएमडीसी परियोजना ,नगर पालिका किरंदुल, और शासन प्रशासन ट्रक यूनियन बी टी ओ किरंदुल बैलाडीला,सभी मिलकर इसका समस्या का समाधान करें, और किरंदुल की जनता को स्वच्छ और निरोग जीवन जीने दे