
रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बालोद में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
बालोद। दंबग केसरी।
आदिवासी विकास विभाग बालोद द्वारा दिनांक 03.01.2024 को महान संत शिरोमणी गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में परम पूज्य गुरु घासीदास के जीवन दर्शन से संबंधित छात्रों को गुरू घासीदास के सिद्धांतो का अनुसरण एवं जागरूक करने हेतु पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बालोद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में गुरू घासीदास जीवनी के संबंध में पो. मै अनु. जाति कन्या छात्रा.बालोद, पो.मै. आदि. कन्या छात्रा. बालोद एवं प्री मै आदि कन्या छात्रा. बालोद के छात्राओं हेतु भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला
प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कु.हेमलता प्रथम स्थान, कु.रेश्मी द्वितीय स्थान तथा कु. प्रेरणा को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सामुहिक नृत्य में मंजू एवं साथी ने प्रथम,
भानेशवरी एवं साथी ने द्वितीय स्थान तथा रश्मि एवं साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही गुरु घासीदास जी के चित्रकला में कु.हर्षा को प्रथम, कु.यामिनी को द्वितीय एवं कु.रोहणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम मेनका चंद्राकर (उपायुक्त) सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बालोद, पवन कुमार साहू सहा ग्रेड 02 आदिवासी विकास बालोद, सौरभ कुम्हड़िया, सहा. ग्रेड 03, आदिवासी विकास बालोद,
मदन लाल रामटेके छात्रा अधीक्षक, पो.मै. आदि. बा.छा.बालोद, विनोद गेण्ड्रे छात्रा. अधीक्षक प्री.मै. आदि.बा.छा.सुरेगांव,
पेमेश्वर साहू छात्रा. अधीक्षक प्री.मै.अनु.जाति बा.छा. बालोद, दीपेश कोसमा छात्रा अधीक्षक प्री.मै.अ.पि.वर्ग बालक छात्रावास बालोद, भीखी खरे अधीक्षिका पो मै. अनु. जाति कन्या छा. बालोद उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मेनका चंद्राकर ( उपायुक्त ) द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उनकी उज्जवल भविष्य की
कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।