हरिओम और गोकुल डेयरी पर छापा लिए सैंपल

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी राजगढ़ जिले के पचोर में नकली दूध और घी की शिकायतों के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सोमवारको हरिओम और गोकुल डेयरी पर छापा मारा हरिओम डेयरी से 22 लीटर दूध 12 लीटर घी के सैंपल लिए गए वही गोकुल डेयरी से भी दूध के सैंपल लिए गए सभी नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी से खत्री राजस्व निरीक्षक रामगोपाल शर्मा, पटवारी दिनेश लोधी, और प्रधान आरक्षक आशीष सेन की टीम ने सुजालपुर रोड स्थित हरि ओम डेरी पर कार्यवाही की जांच के दौरान संचालक ने बताया की सुजालपुर रोड पर उनका एक बीएमसी भी संचालित है जिसकी क्षमता 5000 लीटर दूध रखने की है टीम को घी संदिग्ध लगा इसलिए उसका भी सैंपल लिया गया इसके बाद टीम गांधी चौक स्थित गोकुल डेयरी पहुंची और यहां से भी दूध के सैंपल लिए मौके पर निरीक्षण पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट एसडीएम रोहित बम्होरे को सोफी गई खाद्य विभाग को कई दिनों से नकली दूध और घी की बिक्री की शिकायत मिल रही थी इसी के बाद कार्रवाई की गई विभाग का कहना है कि नकली उत्पाद से उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी हो सकता है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
, लगातार शिकायत मिल रही थी वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर सतत कार्रवाई चल रही है नागरिकों से भी अनुरोध है की उनके पास अमानक दूध घी को लेकर कोई जानकारी है तो हम हमें बताएं हम जानकारी गोपनीयरख कार्रवाई करेंगे,, एस एस खत्री जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजगढ़