जिले के विकास कार्य में सभी अधिकारियों की समान जिम्मेदारी- कलेक्टर वन विभाग के अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ वन विभाग के लंबित प्रकरणों का कराएं निराकरण-कलेक्टर

संभागीय ब्यूरो चीप शिवलखन शुक्ला
शहडोल/अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के विकास कार्य में वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की समान जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए वन विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण पूरे गंभीरता के आधार पर कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर वन विभाग में लंबित प्रकरणों का रेगुलर फॉलोअप लेकर समय में विकास कार्यों को गति दें। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री विपिन कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी वन अंशुल तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित राजस्व, वन तथा विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों को समय-समय पर अपडेट किया जाए, जिससे लंबित प्रकरणों की स्थिति का पता चल सके तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी विकास कार्यों हेतु चिन्हित भूमि का मौके पर संयुक्त भ्रमण कर निरीक्षण करें तथा भूमि अनुपयुक्त है तो दूसरी भूमि चिन्हित कर विकास कार्यों को गति दें। बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जनमन योजना, विद्युत विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।