विधायक बर्डे के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में 4.44 करोड़ के लागत के 12 पंचायत भवन की स्वीकृति

रिपोर्टर – के काशिनाथ भंडारी
नन्दुरबार,, पानसेमल क्षेत्र के विधायक श्याम बर्डे के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र को पंचायत भवनों के रूप में बड़ी सौगात मिल सकी है।पानसेमल विधानसभा में ग्रामीण विकास की गति को तीव्र करते हुए 12 पंचायत में अटल ग्राम सुशासन पंचायत भवनों की स्वीकृति हेतु मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
विधायक श्याम बर्डे ने स्वीकृति हेतु विधानसभावासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी व पंचायत मंत्री जी का आभार व्यक्त किया,।बर्डे ने बताया किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में गाँव गाँव मे बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।विधानसभा क्षेत्र में वांगरा, दोन्दवाडा,पिपरानी, जाहुर,अलखड़,आमझिरी,आमदा,सकाराली बुजुर्ग,शिवानीपडावा, मोरतलाई,घटया व बिलवानी में 37-37लाख के भवन बनाये जाएंगे,जिनकी स्वीकृति प्रदान की गई है,अटल सुशासन पंचायत भवनों के निर्माण से पंचायत में ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध हो सकेगी