प्रदेश के प्रत्येक जिले के पेंशनर्स अपनी सामूहिक एवं स्थानीय समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को प्रशासन के माध्यम ज्ञापन प्रेषित करेंगे

रिपोर्ट-एच बी पटेल
इंदौर (निप्र। वरिष्ठ नागरिक पेन्शनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रांतीय मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद पंडित ने बताया कि एसोसिएशन 17 मार्च से दो चरणों में शासन को अपनी समस्याओं एवं मांगों के त्वरित निराकरण हेतु ब्लाक स्तर से राजधानी तक अपनी आवाज बुलंद करेगा। दूसरा चरण 25 मार्च से प्रारम्भ होगा। श्री पंडित ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक पेन्शनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार दुबे के आह्वान पर तथा कोर कमेटी एवं मार्गदर्शक मंडल के निर्णय अनुसार 17 एवं 18 मार्च को ब्लाक, तहसील, जिला एवं सम्भागीय इकाई अपने मुख्यालय पर प्रशासन के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगी। इसमें सामूहिक मांगों के साथ ही स्थानीय समस्याओं का उल्लेख भी होगा।
प्रांताध्यक्ष श्री राजकुमार दुबे, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, अशोक भार्गव, रामनरेश तिवारी तथा वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य समस्या धारा 49(6) के तहत महंगाई राहत देते वक्त छग सरकार से सहमति की प्रथा की समाप्ति का है। इसके अलावा 30 जून एवं 31 दिसम्बर को रिटायर हो चुके सभी पेंशनरों को एक काल्पनिक वेतन वृद्वि, 67 माह का पुराना बकाया डीआर एरियर, 300 दिन अर्जित अवकाश का भुगतान सभी को प्रदान करना, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग सभी व्यक्तियों को आयुष्मान योजना का लाभ, निशुल्क दवाइयों का न मिलना एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जिले के पेंशनर्स अपने मुख्यालय पर एकत्र होकर 17-18 मार्च को प्रशासनिक मुखिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। 25-26 मार्च को प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एवं प्रत्येक विभाग के प्रमुख सचिवों से भेंट कर उन्हें भी अपनी समस्याओं के बारे में ज्ञापन देंगे और चर्चा करेंगे। राजधानी में कोर कमेटी, मार्गदर्शक मंडल तथा विशेष आमंत्रित सदस्य ही प्रतिनिधि मंडल में होंगे। उस दौरान भोपाल में ही महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई है।