होली और ईद के त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं: एसडीएम अजय शर्मा

रिपोर्टर _महेंद्र मिश्रा
करैरा _ करैरा ताज पैलेस में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें करैरा एसडीएम अजय शर्मा, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती, तहसीलदार कल्पना शर्मा, थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, नगर पंचायत सीएमओ पूरन सिंह कुशवाहा,एवं पत्रकार नगर के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारी वर्ग, मुस्लिम समाज और डीजे संचालकों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
बैठक की शुरुआत में एसडीएम अजय शर्मा ने सभी से अपील कि होली और ईद के त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं और उन्होंने कहा हमें मिलजुल कर त्योहार मनाने चाहिए ताकि समाज में सद्भाव बना रहे एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने होली के दिन शराब या किसी अन्य नशे की स्थिति में बाहन ना चलाएं और होली का त्यौहार को शांति के साथ मनाएं
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने कहा कि होली का दहन केवल उन स्थानों पर किया जाए जो पहले से चिन्हित है और जहां पानी की व्यवस्था भी हो इसके साथ ही, उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि गेहूं और सरसों की खरीदी सीजन के मद्देनजर, वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा इंतजाम करें और अपने प्रतिष्ठानों अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए सीएमओ पूरन सिंह कुशवाहा ने जानकारी दी कि करैरा नगर में 74 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां जल्द ही उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा कैमरे लगाए जाएंगे
साथ ही, करैरा प्रशासन ने डीजे संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि रात 10:00 बजे के बाद अगर डीजे बजाए गए, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
बैठक में सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे मिलकर त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएंगे