पत्रकार से अभद्रता के मामले मे करवाई करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

रिपोर्टर-मकसूद अली
बांदरी। सागर के पत्रकार मुकुल शुक्ला से खनिज अधिकारी द्वारा अभद्रता करने व उनके विरोध में मामला दर्ज कराए जाने के विरोध में मालथौन तहसील पत्रकार संघ की बांदरी इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अनिल कुशवाहा को सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकार मुकुल शुक्ला ने अवैध खनन के संबंध में जब खनिज अधिकारी अनिकेत पंड्या से बाइट लेने कोशिश की तो वे नाराज हो गए और उन्होंने न केवल दुव्र्यवहार किया, बल्कि मारपीट पर उतारू हो गए। पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। खनिज अधिकारी अनित पंड्या पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकार मुकुल शुक्ला से अभद्र भाषा में बातचीत की, गाली-गलौज की और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। पत्रकारों का कहना है कि खनिज अधिकारी की शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे पूरी तहसील के पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पत्रकार पर बनाए गए झूठे प्रकरण में खात्मा लगाया जाए व आरोपी अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों मे तहसील पत्रकार संघ के दिवाकर वर्मा, मुकेश राय, आनंद रजक, धर्मेन्द्र रैकवार, शुभम जैन, दुरग सिंह, पुष्पेंद्र ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।