कोलगांव नदी में सरकारी कॉलेज के 35 स्वयंसेवकों ने ढाई सौ बोरियों से किया बंधान

रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी। मंगलवार को वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार विष्णु सिंह उईके शासकीय महाविद्यालय सारनी के स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन बोरी बंधान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कोलगांव में बोरी बंधान कार्यक्रम किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रश्मि रजक ने बताया कि महाविद्यालय के स्वयंसेवकों का शिविर ग्राम सलैया में विगत 6 दिनों से संचालित है। जिसमें बगडोना बस्ती, सलैया और मंगलवार को कोलगांव में भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदीप पंद्राम तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी अनुज हलदार के नेतृत्व में 35 स्वयंसेवकों का दल सुबह 9 बजे कोलगांव नदी पहुंचा जहां पर लगभग ढाई सौ बोरियों से बोरी बंधान किया गया। प्रदीप पंद्राम ने बताया कि जल ही जीवन है जिसका मुख्य स्रोत नदियां हैं, जिन्हें संवर्धित किया जाना चाहिए। तथा व्यर्थ जल को रोक कर भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने का हम सबको प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सदस्य सुखमन सलाम, ग्राम के सरपंच बिस्सो धुर्वे, सचिव भिक्का सिंह धुर्वे, परशराम धुर्वे, अम्मू उईके, आनंद उईके ,यशवंत सहायक सचिव कोलगांव, देवेंद्र पवार समाजसेवी, स्वयंसेवक सुनील वरकडे, अमोल सहाने, अमन कश्यप, कुलदीप डांगे,अभय साहू, प्रिया विश्वकर्मा, डॉली साहू समेत 35 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।