आगामी पर्व होली एवं रमजान पर्व पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा मुख्यालय एवं समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत किया जा रहा पैदल भ्रमण

रिपोर्टर किशन कुशवाहा
पुलिस अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर क्षेत्र वासियों से किया जा रहा जनसंवाद, शांतिपूर्ण पर्व संपन्न हेतु की जा रही अपील
जिले में आगामी होली पर्व एवं रमजान माह के दौरान विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, समस्त थाना चौकी क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है, पुलिस टीम निरंतर पेट्रोलिंग, पैदल भ्रमण पर है। जन चौपाल एवं पैदल भ्रमण के दौरान क्षेत्र वासियों से जन संवाद किया जा रहा है। पर्व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने हेतु अपील की जा रही है। अवैध शराब, मादक पदार्थ, नशाखोरी एवं झुंड बनाकर वाहन चलाने, हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस के साथ साझा करें। समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी चौकी प्रभारी सहित बीट प्रभारी एवं माइक्रोबीट के कर्मचारियों के संपर्क नंबर साझा किये जा रहे हैं। शिकायत एवं सूचना साझा करने हेतु पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049101021 भी बताया जा रहा है।
पर्व के दौरान भयमुक्त वातावरण व अराजकतत्वों पर पैनी रखे जाने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा सक्रिय तथा सीसीटीवी मोबाइल, थाना मोबाइल अतिरिक्त मोबाइल, चीता मोबाइल, निर्भया मोबाइल वाहनों के क्षेत्र में निरंतर भ्रमण पर हैं। मुखबिर तंत्र को विकसित कर गोपनीय सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है। सोशल मीडिया में भड़काऊ, विवादित, आपत्तिजनक या अफवाह संबंधी पोस्ट पर निगरानी हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता डागर के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद दांगी, थाना सिविल लाइन प्रभारी वाल्मीकि चौबे, थाना यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत, महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री थाना ओरछा रोड प्रभारी उप निरीक्षक दीपक यादव द्वारा छतरपुर मुख्यालय के थाना कोतवाली, सिविल लाइन, यातायात, महिला थाना, अजाक थाना, पुलिस लाइन का बल, सशस्त्र बल के साथ छतरपुर नगर में पैदल भ्रमण किया गया। पैदल भ्रमण फवारा चौक से प्रारंभ होकर हटवारा, गांधी चौक से होते हुए महल, नया मोहल्ला चौराहा, पुलिस लाइन तथा रोड पेट्रोलिंग पन्ना नाका, रेलवे स्टेशन छत्रसाल चौराहा, देरी तिगड्डा, वापस पठापुर रोड, बस स्टैंड तक हुई।
इसी प्रकार जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में पैदल भ्रमण एवं रोड पेट्रोलिंग की गई। भ्रमण के दौरान नगर एवं ग्राम वासियों से जन संवाद किया गया।