प्रतापपुर के ग्राम पंचायत बोझा मे जंगली हिरण की हुई मौत

रिपोर्टर ओपी सिंह
ग्राम बोझा के सुरसंतियापारा मे सुबह के 7 बजे एक जंगली हिरण जंगल से निकल कर, नोहर रजवाड़े के बैगन बाड़ी मे आ पंहुचा, सूचना देने पर फरेस्ट के आला अफसर आये मगर बिना अपने बंदोबसत के, जंगली हिरण के ऊपर आवारा कुतो ने हमला किया था, जानकारी फरेस्ट को दिया गया था, लेकिन इनको सिर्फ फोटो लेने के मकसद से फरेस्ट विभाग दिखाई दिया, न वन विभाग के डॉक्टर दिखाई दिए न वन विभाग के अधिकारियो मे जंगली हिरण को बचाने मे कोई दिलचस्पी दिखाई,, अधिकारीयों को बोलने पर, सिर्फ समय की बात करते थे, इन अधिकारीयों को निलंबित किया जाये, जो सिर्फ नाम के लिए ड्यूटी निभा रहे है,….