नगर परिषद ने किया प्रस्ताव तैयार , अगले वर्ष राजगढ़ में लगेगा 15 दिवसीय मेला

संवाददाता _ संदीप शर्मा काका
नगर परिषद राजगढ़ द्वारा इसी माह में होने वाली परिषद की बैठक में रखने के लिए एक और प्रस्ताव तैयार किया गया है , जिसमें नगर में 10 मार्च से 25 मार्च तक एक विशेष मेले का आयोजन नए दशहरा मैदान पर किया जायेगा जिसमें दुकानदारों को जहाँ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी वहीं मनोरंजन के लिए पहुँचने वाले झूले सर्कस आदि को छूट के साथ स्थान दिया जाएगा । जिससे राजगढ़ नगर की जनता के साथ ही दूर दराज के क्षेत्र से राजगढ़ पहुँचने वाले लोगों पर कोई बड़ा आर्थिक भार ना पड़े और बच्चों का मनोरंजन भी आसानी से हो सके । राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू की माने तो उन्होंने बताया कि राजगढ़ में मार्च माह में लगने वाले सालाना उर्स मेले में आयोजकों द्वारा अपनी मनमर्ज़ी कर महँगे दामों में दुकानदारों को दुकान के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाती है । वही मनोरंजन के सामान के टेंडर भी लाखों रुपए लेकर किए जाते है इससे नगर की जनता के साथ ही आसपास के ग्रामीणों पर बड़ा बोझ पड़ता है क्योंकि जितनी ज़्यादा वसूली की जाती है उतनी ही सामग्री महँगी हो जाती है । इसके चलते यह जनता पर बोझ कम हो और आसानी से सभी सुविधाएँ उपलब्ध हो इसके लिए आने वाले दिनों में होने वाली परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव को पास कर 10 मार्च से 25 मार्च तक राजगढ़ में एक विशेष मेले का आयोजन नए दशहरा मैदान पर किया जायेगा ।