जनसेवा है ईश्वर सेवा है.रजनी अग्रवाल

रिपोर्ट श्याम सुन्दर पोद्दार
मनेन्द्रगढ़. ईश्वर सेवा करने का अवसर सभी को नहीं देता आप भाग्यशाली है कि ईश्वर ने आपको जनसेवा का अवसर दिया गत दिवस होटल हसदेव इन मे रीजन चेयरपर्सन लायन रजनी अग्रवाल लायंस क्लब व लायंस क्लब प्राइड़ मनेन्द्रगढ़ के द्वारा आयोजित पाँचवी रीजन कॉन्फ्रेंस साक्छि मे मुख्य अतिथि कि आसन्दी से अपना वक्तव्य देते हुए पी एम जे एफ सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि ईश्वर निवेआपको सवेदनशील बनाया है आप दुसरो के दुख समझकर उनके लिए कुछ कर रहे है. इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रही रीजन चेयरपर्सन लायन रजनी अग्रवाल ने कहा कि आजकल लोग इतने स्वार्थी हो गए है कि अपने माता पिता कि सेवा नहीं करते आप सौभाग्य शाली है कि अनजाने वृद्ध जनों कि सेवा करते है. इस रीजन कॉन्फ्रेंस मुख्य अतिथि PMJFPDG लायन सतेन्द्र शर्मा जी मुख्य वक्ता MJFSVDG लायन रुपदमन सिंह पूसरी जी एवं विसिस्ट अतिथि PDG लायन डॉ जी डी सिंह एवं PDG लायन एन के जैन जी कि उपस्थिति मे सम्पन हुवा. पर्यावरण सरन्कचन का सन्देश देते हुए सभी अथिति गणों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. लायन कौसल अरोरा द्वारा लायन रजनी का परिचय बहुत सुन्दर शब्दो से कराया.कॉन्फ्रेंस मे रीजन से मनेन्द्रगढ़ अनूपपुर बुढ़ार चिरिमिरी अंबिकापुर सरगुजा महामाया सुपरस्टार एवं सेंट्रल क्लब के सदस्य उपस्थित रहे सभी क्लबो ने बैनर प्रजेटेशन किया महिला दिवस के उपलक्छ मेलायंस प्राइड के सदस्यों नाट्य मंचन भी किया. कार्यक्रम का संचालन लायन शैलेश जैन एवं लायन पूनम सिंह ने किया समापन राष्ट्रगान से किया गया.