यादव समाज ने किया अपने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियो एवं प्रतिभावान छात्रा का सम्मान

रिपोर्टर नंद कुमार साहू
भाटापारा सिंगारपुर -छत्तीसगढ़ झेरिया यादव तरेंगा परिक्षेत्र का तीन दिवसीय वार्षिक बैठक सिंगापुर मावली कृष्ण मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।
प्रथम दिवस को एक जोड़ा का आदर्श विवाह से प्रारंभ हुआ । समाज प्रमुखों ने नवदम्पति को उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना के साथ आशीर्वाद दिया। द्वितीय दिवस को आमंत्रित मुख्यातिथियों श्री सुरेश यदु जी अधिवक्ता एवं पूर्व मण्डल अध्यक्षभारतीय जनता पार्टी श्री डब्ल्यू सिंह ठाकुर जी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित पंच सरपंचों का सम्मान किया गया, वहीँ कक्षा 12 वी में पूरे छत्तीसगढ़ में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया प्रीति यादव का सम्मान किया गया । तृतीय दिवस विभिन्न सामाजिक समस्याओं निराकरण किया तथा उपस्थित पूरे समाज के समक्ष आय ब्यय की जानकारी प्रस्तुत किया
अध्यक्ष श्री मन्नूलाल यादव ने दूरदराज से आये सभी यादव बन्धुओं का आभार जताया जिन्होंने इस वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाया ।