सागर में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सार्थक साबित करने पहली बार सागर की महिला पत्रकारो को सम्मानित किया

रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
सागर। महिला दिवस को लेकर सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल के सभागार में महिला पत्रकारों के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र काश्यप ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पत्रकार उमेश यादव, पत्रकार पवन शर्मा, पत्रकार पंकज सोनी, पत्रकार प्रमोद राजपूत, शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शुभम साहू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार उमेश यादव, पवन शर्मा, पंकज सोनी, प्रमोद राजपूत, सुरेन्द्र सेन, सीताराम पलैया, हेमन्त आज़ाद, आदित्य यादव, साकेत जैन ने कार्यक्रम में सम्मानित होने जा रही महिला पत्रकारो को शुभकामनाएं दी। साथ ही इस फील्ड को अपने कॅरियर के रूप मे चुनने पर जहां पग पग डगर कठिन है उनके हौसले ओर जज्बे को सलाम भी किया। साथ ही कुछ अनुभव साझा कर उनको हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम मे मौजूद वरिष्ठ महिला पत्रकार वंदना तोमर ने अपनी बात रखते हुए संगठन के द्वारा महिला पत्रकारो को सम्मानित करने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर इस कार्यक्षेत्र मे काम कर रही नवोदित महिला पत्रकारो को बहुत महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया ओर किस तरह की परिस्थितियाँ कार्यक्षेत्र में आती है ओर हमे उन परिस्थितियों मे कैसे निष्पक्षता के साथ अपने दायित्व का निर्भाव करना है। इसकी जानकारी दी पत्रकार रेशू जैन ने भी नवोदित महिला पत्रकारो का हौसला बढाते हुए कहा जहां आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे है पत्रकारिता का क्षेत्र भी पीछे नही यह खुशी की बात है उन्होंने कहां हमे कोशिश करनी चाहिए कि मैदानी स्तर पर हमारी हर जगह ज्यादा से ज्यादा सक्रियता नज़र आए ओर हम अपने कार्य के बल पर आगे बढ़ पहचान स्थापित करे। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार वंदना तोमर का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद क्रमशः रेशू जैन, ज्योति शर्मा ,प्राची पाराशर, स्वाति ठाकुर, मुस्कान बंसल, राधिका सूर्यवंशी को श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य पत्रकारो ने सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार की ओर से आचरण पेपर की संपादक निधि जैन की अनुपस्थिति मे उनके प्रतिनिधि के रुप मे सम्मान समारोह में मौजूद पवन शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट शिवराज लडि़या,चंदू शुक्ला की उपस्थिति भी रही। जिन्होंने भी महिला पत्रकारो को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा व्यक्त की वह निष्पक्षता से अपने दायित्व का निर्वाह कर समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पत्रकार पवन शर्मा, राकेश गौतम, सलाकारी जी, मुकुल शुक्ला, जागेश्वर पांडे, आर डी भार्गव, राजेश पाराशर, विष्णु सोनी, अभिषेक रजक, राकेश गौतम, शैलेश अग्रवाल, अमित मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, सोनू कुशवाहा, प्रदीप कुमार, अनुराग सोनी, शिवम साहू, अभिषेक रजक, चंद्रेश सीताराम पलिया राजेश रजक, महेन्द्र साहू, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।