पांढुरना कलेक्टर अजय देव शर्मा को 25 मार्च को भोपाल में प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेट की जाएगी

रिपोर्ट/ गणेश बालपांडे
पांढुरना/ सैनिक समुदाय के कल्याणकारी कार्य सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में निर्धारित लक्ष्य से अधिक संग्रहण करने पर पांढुर्णा जिला कलेक्टर माननीय अजय देव शर्मा को राज्यपाल द्वारा राजभवन भोपाल में 25 मार्च को प्रशास्त्री पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम पश्चात आमंत्रित के सम्मान में होटल पलाश रेजीडेंसी टी टी नगर भोपाल में अपरान्ह भोज का आयोजन किया गया है में सैनिक कल्याण विभाग मध्यप्रदेश की और से आपको इस भोज में सादर आमंत्रित करता हु