जम्प की लटेरी इकाई ने किया भब्य आयोजन.पत्रकारों के अधिकारों को लेकर 26 मार्च को दिल्ली मैं होगा धरना – प्रदर्शन।

रिपोर्ट-सोनू राजपूत
पत्रकार समाज का आईना होता है, गांव शहर में घट रही घटनाओं से समाज को अवगत कराता है। सरकारी व्यवस्थाओं की कमियों को उजागर कर अपनी कलम की छेनी से साहसिक शब्दों को गढ़कर सरकार को जनहित में कार्य करने को मजबूर करता है, एवं समाज में अलख जगाने का कार्य करता है। अपनी जान जोखिम में डालकर भ्रष्टाचार एवं लाल फीताशाही के खिलाफ कलम का प्रयोग कर समाज एवं सरकार को रूबरू कराने का कार्य करता है , किंतु निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकार के लिए सुरक्षा के कोई मानक नहीं होने से पत्रकार जगत में रोष रहता है, इसी को लेकर आगामी 26 मार्च को जंप के, तत्वाधान में दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें सभी पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य है । उक्त उदगार् जम्प के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सक्सेना द्वारा लटेरी के चौरसिया प्लेस स्थित सम्मान समारोह में व्यक्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि लटेरी की जंप इकाई द्वारा रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में जम्प के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सक्सेना ,प्रांतीय महा सचिव महेंद्र शर्मा, प्रांतीय सचिव डॉ कमल आलोक प्रसाद, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन, जिला अध्यक्ष तोषमणि पंथी और संगठन के अनेक पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम जंप इकाई लटेरी के संरक्षक पूर्व जिला पंचायत सदस्य माखन सिंह जादौन, एडवोकेट गिरिजा प्रसाद शर्मा एवं व्यापारी राजेश साहू के मार्गदर्शन में किया गया। इस भव्य एवं गरिमामय आयोजन में लटेरी इकाई द्वारा प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों का शाल श्रीफल भेंटकर , साफ़ा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर लटेरी इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सक्सेना को मिले लंदन बुक ऑफ अवार्ड के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस सादगी पूर्ण समारोह में प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार जगन प्रसाद सौर ,नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल,एसडीओपी अजय मिश्रा, थाना प्रभारी जयकुमार सिंह सहित कांग्रेस एवं भाजपा के जनप्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता भैरों सिंह जादौन,मंडल अध्यक्ष राम गुलाम राजोरिया, लक्ष्मण सिंह बघेल, पूर्ब मंडल अध्यक्ष राजकुमार बघेल,भारत सिंह राजपूत, महेंद्र राजपूत,जंडेल सिंह जादौन ,रामकुमार भार्गव, बालाराम रघुवंशी, थान सिंह राजपूत सहित अनेक सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस समारोह का आयोजन लटेरी इकाई के जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश के सयोंजक प्रशांत कटियार के नेतृत्व मे अतिथियों का स्वागत जंप इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश राजपूत द्वारा किया गया। अंत मे कार्यक्रम समापन मे सतीश श्रीवास्तव द्वारा समस्त अतिथियों का आभार ब्यक्त किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के अधिकारों के लिए आगामी 26 मार्च को दिल्ली कूच करने को लेकर आह्वान कर संकल्प लिया गया।