ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन फाइनल में शिवनंदनपुर की टीम में झारपारा (जोधपुर) को हराया

संवाद दाता प्रफुल्ल यादव
लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पोतका में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजितकिया गया जिसमे फाइनल मुकाबले में शिवनंदनपुर की टीम में झारपारा की टीम को 18 रनो से परास्त कर खिताब अपने नाम किया विदित हो कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत पोतका में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें फ़ाइनल मुकाबले में शिवनंदनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 10 ओवर में 112 रन बनाए जवाब मे झारपारा की टीम 10 ओवर में 94 रन ही बना पाई इस तरह शिवनंदनपुर की टीम 18 रन से विजयी रही । विजेता टीम को ग्राम पंचायत के वरिष्ठ भाजपा नेता लालजीत पैकरा के द्वारा 16 हजार नकद व शील्ड तथा उपविजेता को 8 हजार नकद व शील्ड प्रदान किया गया। साथ ही साथ लालजीत पैकरा व संतोष यादव के द्वारा 8 हज़ार रुपए व अम्बिका यादव के द्वारा 8 हज़ार रुपए तो वही जनपद सदस्य राजिंदर सिंह करियाम के द्वारा 3 हज़ार रुपए कमेटी को प्रोतसाहन हेतू दिया गया। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में लालजीत पैकरा, अम्बिका यादव, राजिंदर सिंह करियाम, प्रफुल्ल यादव, ओमनारायण, तुलेश्वर दास उपस्थित थे। आयोजक समिति में सविंद्र कुमार, इंदरसाय धनी, सीपी सिंह, नरेश, भिपेंद्, संतोष यादव सहित खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।