जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएं

रिपोर्ट – महेश वर्मा अक्षर
राजगढ, 11 मार्च, 2025
जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 11 मार्च को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम गुलावता तहसील सारंगपुर निवासी कमल ने बताया कि उसे लकवा होने के कारण उपचार पर खर्च अधिक हो रहा है। उसकी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने से रूपये की आवश्यकता है। जिस पर रेडक्रास से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मऊ निवासी राजाराम ने बताया कि रोजगार गारंटी अंतर्गत बलराम तालाब खुदवाया था जिसे लगभग 3 वर्ष पूर्ण हो गए है परन्तु अभी तक राशि नहीं डाली जा रही है। जिस पर कलेक्टर द्वारा सीईओ जनपद सारंगपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। नरसिंहगढ निवासी लाडबाई ने बताया कि उसके पति की मस्तिष्क में रक्तस्त्राव होने से मृत्यु हो गई है। उसके पति हजारी लाल वर्मा सहायक ग्रेड 3 की पोस्ट पर थे, यदि कोई लाभ या वेतन वृद्धि या शेष राशि रूकी है तो वह दी जाए। जिस पर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार नरसिंहगढ को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। पानिया पचोर निवासी रूपेश विश्वकर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है। शासन की योजना अनुसार 75 प्रतिशत अंक का अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप हेतु 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी लेकिन मुझ प्रार्थी को वह राशि नही मिली है। जिस पर कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम डेकडियाखेडी निवासी मोरमबाई ने बताया कि उसके नाबालिक पुत्र की मृत्यु कुए में गिरने से हो गई थी। जिस पर उसे अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। आवेदन पर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार खिलचीपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम झूमका निवासीयों द्वारा बताया कि मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में प्रभावित कुल 16 कृषकों की भूमि का अवार्ड काफी समय से लंबित है जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड पर है। कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री मोहनपुरा डेम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान आवेदकों से 45 आवेदन प्राप्त हुए। समस्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।